Home » राज्य » ‘I Love Mahakal’ Campaign: एमपी में शुरू हुआ ‘I Love Mahakal’ अभियान, जागृत हिंदू मंच ने लगवाए पोस्टर

‘I Love Mahakal’ Campaign: एमपी में शुरू हुआ ‘I Love Mahakal’ अभियान, जागृत हिंदू मंच ने लगवाए पोस्टर

News Portal Development Companies In India
'I Love Mahakal' Campaign

भोपाल। ‘I Love Mahakal’ Campaign: उत्तर प्रदेश से शुरू हुआ “I Love Mohammad”  विवाद अब देश के अलग-अलग राज्यों में भी पहुंच चुका है। आई लव मोहम्मद की तर्ज पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी “I Love Mahakal” कैंपेन शुरू हो गया है। यहां जागृत हिंदू मंच ने चमेली बाबा की मजार के सामने स्थित शीतलदास की बगिया मंदिर पर “I Love Mahakal” पोस्टर लगवाएं हैं।

इसे भी पढ़ें- भोपाल में दिवाली के एक पोस्टर से मचा बवाल, बजरंग दल ने हिन्दुओं से की है ये अपील

गणेश चतुर्थी पर भी लगवाए थे पोस्टर 

इस बारे में बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी का कहना है कि, यह कैंपेन जागृत हिंदू मंच के माध्यम से चलाया जा रहा है। हालांकि, उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि इसका “I Love Mohammad” अभियान से कोई वास्ता नहीं है और न ही ये अभियान उसके खिलाफत के चलाया गया है।  केसरवानी ने कहा “हमारे लिए तो साल के 365 दिन त्योहार हैं। इससे पहले गणेश चतुर्थी के समय भी हमने इसी तरह के पोस्टर लगाए थे, लेकिन केसरवानी ने इस दौरान हिन्दू त्योहारों पर निकलने वाले जूलूस पर होने वाली पत्थरबाजी पर सवाल उठाए और कहा, इस प्रकार के घटनाक्रम को ध्यान देना जरूरी होता है।

दूसरे शहरों में भी चलेगा अभियान

एक तरफ तो“I Love Mahakal” के आयोजक ये कह रहे  हैं कि इसका  “I Love Mohammad” कैंपेन से कोई वास्ता नहीं है, लेकिन ये कैंपेन ऐसे समय में चलाया गया है,, जब पूरे देश में “I Love Mohammad” पोस्टर पर विवाद गरमाया हुआ है।

'I Love Mahakal' Campaign

जागृत हिंदू मंच के आयोजकों की मानें तो “I Love Mahakal” लगाने का उनका मकसद केवल धार्मिक भावनाओं और स्थानीय संस्कृति को प्रमोट करना है, न कि किसी को जवाब देना। आयोजकों का ये भी कहना है कि यह अभियान सिर्फ भोपाल तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि अन्य शहरों में भी समय-समय पर इसका आयोजन किया जायेगा।

वाराणसी में लगा ‘I love Mahadev’ का पोस्टर

बता दे कि, पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर मामला गरमाया हुआ है। बीते चार सितंबर को बारावफात के जूलूस के दौरान एक सार्वजनिक सड़क पर I love Muhammad’ लिखा बोर्ड लगाने के आरोप में नौ नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद इस विवाद ने जोर पकड़ लिया और आगरा, वाराणसी समेत प्रदेश के कई शहरों में हिन्दू संगठनों ने आई लव महादेव’ के पोस्टर मठों, मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर लगा दिए। अब ये विवाद मध्य प्रदेश समेत देश के अन्य हिस्सों भी पहुंच चुका है।

 

इसे भी पढ़ें- Raja Raghuvanshi Murder Case: दो और शख्स गिरफ्तार, सोनम की ज्वैलरी, पिस्टल और लैपटॉप छिपाने का आरोप

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?