Home » राज्य » Smriti Irani Amethi Visit: कल अमेठी आएंगी स्मृति, जिले की खुशहाली के लिए देवी मंदिरों में करेंगी पूजा-पाठ

Smriti Irani Amethi Visit: कल अमेठी आएंगी स्मृति, जिले की खुशहाली के लिए देवी मंदिरों में करेंगी पूजा-पाठ

News Portal Development Companies In India
Smriti Irani Amethi Visit

अमेठी। Smriti Irani Amethi Visit: पूर्व सांसद व लोगों में बीच स्मृति दीदी के नाम से विख्यात स्मृति ईरानी कल 29 सितंबर को अमेठी के दौरे पर आ रही हैं। अमेठी की लोकसभा सीट किशोरी लाल शर्मा के हाथों गंवाने के पश्चात स्मृति ईरानी ने अमेठी से दूरी बना ली थी, लेकिन अमेठी में विकास की रफ्तार थम सी गई थी। आम लोगों में किशोरी के कार्यशैली के प्रति लोगों में असंतोष देखने को मिल रहा है। ऐसे में पूजा अर्चना के नाम पर स्मृति का अमेठी दौरा सियासी उफान खड़ा कर सकता है।

इसे भी पढ़ें- Amethi News: अमेठी का अजीबो-गरीब मामला, पति ने पत्नी को प्रेमी संग विदा किया

भाजपा जिलाध्यक्ष ने दी जानकारी

Smriti Irani Amethi Visit

भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 29 सितम्बर को हर वर्ष की तरह इस बार भी अमेठी की दीदी स्मृति ईरानी अमेठी के देवी मंदिरों में पहुंच कर पूजा-अर्चना करेंगी। पूर्व केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति इरानी ने शारदीय नवरात्र पर अपने अमेठी के एक दिवसीय भ्रमण पर 29 सितम्बर सोमवार को आएंगी। उनके अनुसार क्षेत्र की शक्ति पीठ व देवी मंदिरों में पहुंच स्मृति अपनी अमेठी के कल्याण, विकास व खुशहाली के लिए माता रानी की पूजा-अर्चना करेंगी।

मां कालिकन धाम मंदिर में करेंगी पूजा

भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने बताया कि दीदी स्मृति ने 29 सितम्बर को दिल्ली से लखनऊ पहुंचेगी। वहां से वह सीधे सड़क मार्ग से तिलोई के सिंहपुर स्थित माता अहोरवा भवानी धाम पहुंचेगी और पूजा-अर्चना करेंगी। यहां से मां कालिकन धाम मंदिर संग्रामपुर पहुंच पूजन-अर्चन करेंगी। संग्रामपर से मां दुर्गन भवानी गौरीगंज का पूजन अर्चन करने के उपरांत गौरीगंज स्थित अपने आवास पर पहुंचेगी तथा वहां से लखनऊ के लिए निकल जाएंगी। भाजपा जिलाध्यक्ष के अनुसार स्मृति के आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

 

इसे भी पढ़ें- Pre UP State Shooting Championship: DM संजय चौहान और बेटी ऋषिका ने शूटिंग में लहराया परचम

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?