Home » राज्य » Ajmer-Jaipur Accident: RTO की चेकिंग से बचने के चक्कर में टैंकर ड्राइवर ने ट्रक को मारी टक्कर, दो घंटे तक फटे 200 सिलेंडर

Ajmer-Jaipur Accident: RTO की चेकिंग से बचने के चक्कर में टैंकर ड्राइवर ने ट्रक को मारी टक्कर, दो घंटे तक फटे 200 सिलेंडर

News Portal Development Companies In India
Ajmer-Jaipur Accident

जयपुर। Ajmer-Jaipur Accident: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर से दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यहां एक टैंकर की टक्कर से सिलेंडर से भरे एक ट्रक में आग लग गई। इस घटना के बाद सड़क पर करीब दो घंटे तक रह-रह कर विस्फोट होता रहा। कई सिलेंडर तो ब्लास्ट के बाद उछल कर दूर खेतों में जाकर गिरे और धमाकों की आवाज 10 किलो मीटर तक सुनाई दी। इस विस्फोट में एक शख्स जिन्दा जल गया।

इसे भी पढ़ें- Blast In CNG Truck: LPG ट्रक में ब्लास्ट, 6 लोग जिंदा जले, 40 से अधिक लोग झुलसे

500 दूर खेतों में गिरे सिलेंडर

Ajmer-Jaipur Accident

जानकारी के मुताबिक, जयपुर ग्रामीण के मोजमाबाद थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेंकिंग चल रही थी, तभी केमिकल ले जा रहे टैंकर के ड्राइवर की नजर आरटीओ पर पड़ गई और चेकिंग से बचने के लिए उसने गाड़ी पास में स्थित एक ढाबे की तरफ मोड़ दी, लेकिन वह संतुलन खो बैठा वहां खड़े सिलेंडर से भरे एक ट्रक में टक्कर मार दी।

Ajmer-Jaipur Accident

ये टक्कर इतनी तेज थी कि, केमिकल ट्रक में भरे सिलेंडर के सपंर्क में आ गये और उसमें आग लग गई जिससे एक-एक करके सभी सिलेंडर फटने लगे और तेज विस्फोट की आवाज दूर-दूर तक सुनाई देने लगी। आलम ये था कि फटने के बाद सिलेंडर 500 मीटर दूर स्थित खेतों में जाकर गिर रहे थे। इस घटना के एक व्यक्ति जिन्दा जल गया जबकि दो घायल हुए हैं।

7 किमी तक लगा जाम

Ajmer-Jaipur Accident

बताया जा रहा है कि, ट्रक में ढाई सौ से अधिक सिलेंडर रखे थे, जिनमें से दो सौ सिलेंडर करीब दो घंटे तक फटते रहे हैं। इस घटना से आसपास के इलाकों में दहशत फ़ैल गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस और दूदू, बगरू व किशनगढ़ से फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान दोनों तरफ का ट्रैफिक रोक दिया गया था, जिससे सात किलो मीटर से अधिक दूरी तक का जाम लग गया। ऐसे में पुलिस को रूट डायवर्ट करना पड़ा।

2024 में भी हुआ था ऐसा ही हादसा

गौरतलब है कि, पिछले साल यानी 20 दिसंबर 2024 में भी जयपुर-अजमेर नेशनल हाइवे पर ऐसा ही रूह कंपा देने वाला हादसा हुआ था। उस वक्त यहां भांरकोटा इलाके में केमिकल से भरे दो ट्रक आप में टकरा गये थे, जिससे आग लग गई थी और घंटों भयंकर विस्फोट हुआ था। इस हादसे में 14 लोगों की जान चली गई थी और 80 से अधिक लोग घायल हुए थे।

 

इसे भी पढ़ें- Jaipur Tanker Blast Videos: सामने आए जयपुर हादसे का रौंगटे खड़े कर देने वाले वीडियोज, देखें आग का तांडव

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?