Home » राज्य » IT Raid: 56 घंटे से चल रही मीट कारोबारी के ठिकानों पर IT की रेड, क्या मिला, क्या नहीं सस्पेंस बरकरार

IT Raid: 56 घंटे से चल रही मीट कारोबारी के ठिकानों पर IT की रेड, क्या मिला, क्या नहीं सस्पेंस बरकरार

News Portal Development Companies In India
IT Red

संभल। IT Raid: मस्जिद सर्वे के दौरान हुए संप्रदायिक बवाल के बाद से उत्तर प्रदेश का संभल जिला आये दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहता है। इस समय ये जिला दो मीट कारोबारियों और उनके रिश्तेदारों के घर पर चल रही आईटी की रेड की वजह से सुर्ख़ियों में है। यहां बीते सोमवार को तड़के IT की टीम ने छापा डाला, जो अभी तक चल रहा है।

इसे भी पढ़ें- Chandausi Tunnel: संभल खोदाई में मिल रही चौंकाने वाली चीजें, आज सामने आ सकता है सुरंग का रहस्य

सोमवार को तड़के पहुंची थी आईटी की टीम

IT Red

जी हां संभल के सरायतरीन में रहने वाले जाने माने मीट कारोबारी हाजी इमरान और हाजी इरफान के आवास व गांव चिमियावली स्थित मीट फैक्ट्री पर सोमवार को तड़के आयकर की टीमें पहुंचीं और छानबीन शुरू की, जो आज तीसरे दिन यानी बुधवार को भी जारी रही। टीम ने, मोहल्ला नाला निवासी रिश्तेदार और चमन सराय निवासी एक फैक्ट्री कर्मी के घर पर तलाशी ली।

फैक्ट्री में सौ से अधिक कर्मचारी मौजूद 

बताया जा रहा है कि, फैक्ट्री के अंदर सौ से अधिक कर्मचारी भी मौजूद हैं, जिन्हें बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। 56 घंटे से अधिक समय से चल रही रेड की इस कार्रवाई को लेकर अभी तक कुछ खास सामने नहीं आया है। किसी को भी नहीं पता चल पा रहा है कि अंदर क्या-क्या बरामद हुआ है या फिर क्या चल रहा है।  ऐसे में कार्रवाई पर सस्पेंस बरकार है। चर्चा है कि, इस रेड में बड़ी टैक्स चोरी का खुलासा हो सकता है।

80 अधिकारी और कर्मचारी शामिल

IT Red

सूत्रों की मानें तो फैक्ट्री के अंदर स्थित किचन में ही सभी कर्मचारियों और मजदूरों का खाना बन रहा है, लेकिन उन्हें बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी जा रही है। हालांकि कुछ मजदूर गेट के आस पास टहलते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन, पुलिस उन्हें बाहर नहीं निकलने दे रही है। इधर मीट कारोबार के आवास पर भी जब से रेड पड़ी है, कोई बाहर नहीं निकला है।

आसपास के लोगों का कहना है कि, छापेमारी के बीच आयकर विभाग के कई कर्मचारी मीट कारोबारी के आवास से बाहर आते और अंदर जाते कई बार नजर आते हैं। ये भी खबर है कि रेड में आयकर विभाग के लगभग 80 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। ये सभी अधिकारी और कर्मचारी सोमवार को तड़के 70 से ज्यादा गाड़ियों में संभल पहुंचे और मीट कारोबारी के ठिकानों पर एक साथ रेड डाली।

हो सकता है बड़ा खुलासा

IT Red

इधर, सूत्रों का कहना है कि, मीट कारोबारी को शायद पहले ही इस रेड की भनक लग गई थी। यही वजह थी कि, फैक्ट्री में कई लोग रविवार की रात को ही कागजी कार्रवाई पूरी करने के जुट गये थे, लेकिन उन्हें इस बात का अंदेशा नहीं था कि, रेड सोमवार को ही पड़ सकती है। अब  देखना ये है कि इस रेड में कितनी बड़ी टैक्स चोरी का खुलासा होता है।

 

इसे भी पढ़ें- ASI Survey In Sambhal: उठ रहा संभल के रहस्य से पर्दा, खुदाई में मिल रहे मन्दिर, कुएं, बावड़ी और मूर्तियां

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?