Home » राज्य » Flower Pot Competition: मदर ऑफ ट्री के संदेशों से सजी गमला प्रतियोगिता

Flower Pot Competition: मदर ऑफ ट्री के संदेशों से सजी गमला प्रतियोगिता

News Portal Development Companies In India
Flower Pot Competition
  • लाइफ साइंस विभाग प्रथम, तो दूसरे स्थान पर रहा शिक्षा विभाग

अम्बिकापुर। Flower Pot Competition:  श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इको क्लब के तत्वावधान में आयोजित गमला प्रतियोगिता में आपरेशन सिंधूर की दमक तो हरियाली की चमक ने सभी को चकाचौंध कर दिया। मदर ऑफ ट्री की जीवंतता दिखी तो भगवान बुद्ध का शांति संदेश जीवन के पथ पर चलने का संदेश दिया। भगवान गणेश की आस्था को विद्यार्थियों ने गमले पर उकेरा तो देवी की डोली शक्ति की आराधना का संदेश दे रही थी।

इसे भी पढ़ें- Veer Bal Diwas: वीर बाल दिवस पर याद किए गए गुरु गोविन्द सिंह के साहिबजादे

विकसित भारत का संदेश दिया

Flower Pot Competition

सरगुजिहा लोक कला ने जहां सरगुजा के सौन्दर्य को दिखाया, तो वहीं छत्तीसगढ़ की विरासत ने सभी का मन मोह लिया। आजादी का उत्सव से विकसित भारत का संदेश दिया तो सोशल मीडिया की चकाचौंध में जीवन की सचाई नजर आयी।

Flower Pot Competition

वरली लोककला से जहां महाराष्ट्र की लोक कला परिलक्षित हुई तो वहीं महिला क्रिकेट विश्वकप विजेता टीम का सौन्दर्य सभी को आधी आबाजी के जीत का जश्न मनाता दिखा। बिरसा मुंडा का जयघोष आदिवासी समाज को एकजुट करता नजर आया तो मनुष्य के डीएनए का इतिहास मानवीय सभ्यता को प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों ने गमलों को आयल कलर, वॉटर कलर के साथ म्यूरल कलर को बेहतरीन संयोजन में प्रस्तुत किया।

तीसरे स्थान पर रहा कला एवं समाज कार्य विभाग

Flower Pot Competition

निर्णायकों ने प्रस्तुति, विषय और संदेश के आधार पर लाइफ साइंस विभाग को प्रथम, शिक्षा विभाग को द्वितीय तथा कम्प्यूटर एंड आईटी तथा कला एवं समाज कार्य विभाग को तीसर स्थान प्रदान किया। प्रतियोगिता के दौरान सजे गमलों को अवलोकन अतिथि इंदर भगत, प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव, इको क्लब प्रभारी अरविन्द तिवारी, एनईपी प्रभारी डॉ. आर.एन शर्मा, कम्प्यूटर एंड आईटी विभाग के अध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार गुप्ता, शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिनेश शाक्य, फिजीकल साईंस विभाग के अध्यक्ष डॉ. शैलेष देवांगन ने किया।

 

इसे भी पढ़ें- Christmas: प्रभु यीशु के जीवन से मिलता है प्रेम का संदेश- इंगोले

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?