Home » राज्य » Influencer Jyoti Adhikari: न्यायिक हिरासत में भेजी गईं ज्योति अधिकारी, लगे हैं ये गंभीर आरोप

Influencer Jyoti Adhikari: न्यायिक हिरासत में भेजी गईं ज्योति अधिकारी, लगे हैं ये गंभीर आरोप

News Portal Development Companies In India
IMAGE

उत्तराखंड। Influencer Jyoti Adhikari: हाल ही में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान आपत्तिजनक बयान देने, कुमाऊ और पहाड़ी महिलाओं के बारे में अभद्र टिप्पणी करने और देवी देवताओं के अस्तित्व पर सवाल उठाने के आरोप में हल्द्वानी पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज्योति अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें- Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता हत्याकांड में आया कोर्ट के फैसला, अंसतुष्ट माता-पिता बोले- हाईकोर्ट जाएंगे

देर रात लिया गया हिरासत में

Influencer Jyoti Adhikari

बुधवार को पुलिस ने मखानी थाने में ज्योति से दिन भर पूछताछ की। इसके बाद सामाजिक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में देर रात हिरासत में ले लिया। पुलिस ने ज्योति को रात 11 बजे रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

देवी-देवताओं के अस्तित्व व परंपराओं पर उठाए सवाल

पुलिस ने बताया, ज्योति पर अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान दरांती लहराने, पहाड़ की माहिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप है। इसके साथ ही ज्योति ने कुमाऊं लोक के देवी देवताओं के अस्तित्व व परंपराओं पर भी सवाल खड़े किये थे। पुलिस का कहना है कि, ज्योति के बयान धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले माने गये।

इसे भी पढ़ें- Dehradun Cloudburst: सहस्रधारा के पास बादल फटने से भारी तबाही, टपकेश्वर मन्दिर में भरा पानी, मजदूर की मौत

स्थानीय लोगों ने दर्ज कराई शिकायत

हल्द्वानी पुलिस ने बताया कि, इन्फ्लूएंसर ज्योति अधिकारी के इन बयानों से स्थानीय लोग नाराज हो गये और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। ज्योति अधिकारी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। इसके बाद पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया, जहां से उन्हें हिरासत में ले लिया गया और मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया।

समर्थकों ने किया हंगामा

Influencer Jyoti Adhikari

बताया जा रहा है कि, जब ज्योति अधिकारी से थाने में पूछताछ हो रही थी, तब उनके समर्थक पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हो गये और हंगामा करने लगे। पुलिस को पूरे दिन हालात संभालने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने शाम को ज्योति अधिकारी की गिरफ्तारी की पुष्टि की। पुलिस का कहना है कि, सार्वजनिक मंच पर हथियार लहराना और आपत्तिजनक बयान देना कानून व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा है।

पहले भी रह चुकी हैं चर्चा में

बता दें कि, ज्योति अधिकारी सोशल मीडिया की दुनिया का एक चर्चित चेहरा हैं। वे 2021 में  फेसबुक और यूट्यूब पर सक्रिय हुई थी और डांस वीडियो अपलोड करती थीं।हालांकि, वे सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी समय-समय पर अपनी राय रखती हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि, ज्योति अधिकारी पहले भी विवादियों बयानों की वजह से चर्चा में रह चुकी हैं। फ़िलहाल पूरे मामले की जांच अभी जारी है।

 

इसे भी पढ़ें- Cloudburst Tragedy in Uttarakhand: उत्तरकाशी के धराली में भारी तबाही, कई मौतें, 50 से अधिक लोग लापता

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?