



Prediction 2025: नास्त्रेदमस और वेंगा बाबा जिनकी अभी तक की अधिकांश भविष्यणवाणियां सच साबित हुईं हैं। उनकी अब 2025 के लिए की गई भविष्यवाणी डराने वाली है। साल 1996 में दुनिया छोड़ देने वाली बुल्गारियाई भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने 2025 के बारे में बहुत कुछ कहा है, जो काफी डराने वाला है। आइए जानते हैं आने वाले साल के लिए बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस ने क्या-क्या भविष्यवाणी की है।
इसे भी पढ़ें- भोपाल में दिवाली के एक पोस्टर से मचा बवाल, बजरंग दल ने हिन्दुओं से की है ये अपील
यूरोप में भीषण युद्ध की आशंका
बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस ने साल 2025 में यूरोप में भीषण युद्ध होने की भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि यूरोप का ये युद्ध पूरी दुनिया के लिए विनाशकारी साबित होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा है कि, ”सब कुछ बर्फ की तरह पिघल जाएगा, केवल एक चीज बरकरार रहेगी और वह है व्लादिमीर पुतिन का गौरव, रूस का गौरव। वह सभी को अपने रास्ते से हटा देगा।”
व्लादिमीर पुतिन पर होगा हमला
बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों के मुताबिक, साल 2025 में यूरोप में बड़ा युद्ध हो सकता है। उनकी भविष्यवाणियों में एलियंस से संपर्क और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर हमले की कोशिश भी शामिल है, लेकिन उनकी सबसे चिंताजनक भविष्यवाणी यूरोप में एक बड़े युद्ध की शुरुआत को लेकर है। नास्त्रेदमस द्वारा की गई भविष्यवाणी में ये भी बताया गया की कैसे प्लेग की बीमारी से लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ेगी।
कौन थे नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा?
नास्त्रेदमस, जिनका जन्म माइकल डी नास्त्रेदमस है। 16वीं सदी के फ्रांसीसी ज्योतिषी और चिकित्सक थे, जो अपनी रहस्यमय और काव्यात्मक भविष्यवाणियों के लिए प्रसिद्ध हुए। नास्त्रेदमस ने अपनी पुस्तक प्रोफेसीज़ में कविता के रूप में बहुत कुछ लिखा है, जिसे लोग देखते हैं और भविष्य में होने वाली घटनाओं से जोड़ देते हैं। वहीं, बाबा वेंगा बुल्गारिया की एक महिला थीं जो आंखों से देख नहीं सकती थीं। अपने जीवन के दौरान उन्होंने ऐसी ही कई भविष्यवाणियां कीं, जिनकी बाद में पुष्टि भी हुई। बाबा वेंगा ने 9/11 आत्मघाती हमले, राजकुमारी डायना की मौत और चेरनोबिल परमाणु आपदा की भविष्यवाणी की थी, जो बाद में सच हुईं थी।