



लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सड़क पार करते समय एक युवक को भारी वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना के फलस्वरूप उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गये (Painful)। जब पुलिस पहुंची तो शव के ऊपर से कई कारें गुजर चुकी थीं। पुलिस ने शव के हिस्सों का बंडल बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोर की पहचान नहीं हो सकी। यह दर्दनाक हादसा रविवार देर शाम सुल्तानपुर हाईवे पर हुआ।
इसे भी पढ़ें- मेरठ में भरभरा कर गिरी बिल्डिंग, मलबे में मिल रहे शवों को देख कर कांपा कलेजा
सड़क पार करते समय हुआ हादसा
रात करीब 11:35 बजे गोसाईंगंज थाने से 400 मीटर दूर संकल्प पेट्रोल पंप के पास एक 30 वर्षीय युवक डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ चला जा रहा था तभी वहां से गुजर रहे किसी भारी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना के फलस्वरूप वह टुकड़े-टुकड़े होकर गिर पड़ा। सूचना पर पुलिस पहुंची तब तक शव को कई वाहन रौंद चुके थे।
नहीं हो सकी शव की शिनाख्त
किसी तरह पुलिस ने सड़क से शव के टुकड़े इकट्ठे किए और बैग में भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि व्यक्ति की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। डॉक्टरों के मुताबिक शव अब इस स्थिति में नहीं है कि उसकी पहचान हो सके। युवक का पैंट और शर्ट सुरक्षित रखा गया है। यही एकमात्र तरीका है जिससे उसकी पहचान की जा सकती है। शव को 72 घंटे तक शव परीक्षण केंद्र में रखा जाएगा। पहचान न हो पाने पर पुलिस पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर देगी।
पास में मिली लावारिस साइकिल
पुलिस को घटनास्थल से कुछ दूरी पर सड़क के उस पार एक लावारिस साइकिल खड़ी मिली। बाइक पर एक बैग लटका हुआ था और उसमें कई बोतलें थीं। माना जा रहा है कि साइकिल हादसे का शिकार हुए युवक की है। इंस्पेक्टर ने बताया कि घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर गैस स्टेशन है। जब पुलिस ने गैस स्टेशन पर लगे सुरक्षा कैमरों की जांच की तो कुछ नहीं मिला। घटना स्थल के ठीक सामने वाले घर में सीसीटीवी लगा हुआ है। जब पुलिस ने मकान मालिक से संपर्क किया, तो उन्हें पता चला कि 16 नवंबर से कैमरा खराब है।
इसे भी पढ़ें- रौंगटे खड़े कर देने वाली प्रथा, मौत के बाद शव को सड़ाकर खाते हैं, यहां के लोग