



नई दिल्ली। Priyanka Gandhi oath: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने केरल के वायनाड उपचुनाव में जीत हासिल की थी। आज गुरुवार को उन्होंने संसद के सदस्य के रूप में शपथ ली। जब प्रियंका गांधी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली तो उनके भाई राहुल और मां सोनिया भी सांसद के तौर पर मौजूद रहे। इसके साथ ही उनके बेटे रेहान और मिराया भी सदन में मौजूद रहे। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि, उनकी मां और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने उनके सांसद के तौर पर शपथ लेने से पहले उनसे कहा कि वह बहुत खुश हैं।
इसे भी पढ़ें- वायनाड लोकसभा सीट से उपचुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी, कांग्रेस ने किया ऐलान
संविधान की किताब पकड़ कर ली शपथ
जैसे ही लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने प्रियंका गांधी का नाम पुकारा, वे अपने हाथ में संविधान की किताब लेकर पहुंचीं और शपथ ग्रहण की। बता दें कि, केरल के वायनाड में राहुल गांधी द्वारा खाली की गई सीट से प्रियंका ने उपचुनाव लड़ा और चार लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की। प्रियंका गांधी के शपथ लेने के बाद अब गांधी परिवार के तीन सदस्य आज से संसद में मौजूद रहेंगे।
Heartiest congratulations to @priyankagandhi ji on taking oath as a Member of Parliament in the Lok Sabha. Wishing her success in serving the nation and empowering every voice.@INCIndia @INCDelhi pic.twitter.com/HJ0AS8Jtdl
— Devender Yadav (@devendrayadvinc) November 28, 2024
सीपीआई उम्मीदवार सत्यम मोकेरी को हराया
इससे पहले बुधवार को केरल कांग्रेस के नेताओं ने प्रियंका गांधी को विजेता का प्रमाणपत्र दिया। वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी को 6 लाख 22000338 वोट मिले थे। वहीं सीपीआई उम्मीदवार सत्यम मोकेरी दूसरे स्थान पर रहे। उन्हें 2 लाख 11,407 वोट मिले। इस उपचुनाव में बीजेपी तीसरे स्थान पर रही। बीजेपी उम्मीदवार नव्या हरिदास को 1 लाख 99939 वोट मिले।
My colleagues from Wayanad brought my certificate of election today. For me, it is not just a document, it is a symbol of your love, trust, and the values we are committed to.
Thank you Wayanad, for choosing me to take forward this journey to build a better future for… pic.twitter.com/IIpYODqKjU
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 27, 2024
शशि थरूर बोले- ‘मैं खुश हूं’
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, ”मैं बहुत खुश हूं क्योंकि हमने उनके लिए प्रचार किया था, मुझे खुशी है कि वह जीत गयी, जैसा कि आप देख सकते हैं, उन्होंन केरल की साड़ी पहनी हुई है।
इसे भी पढ़ें- Wayanad Election Result: प्रियंका की संसदीय पारी शुरू, वायनाड में मिली रिकॉर्ड जीत