वाराणसी। CM Yogi In Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को स्वर्वेदा मंदिर में विहंगम योग के शताब्दी समारोह में शामिल हुए। इस दौरान जब सीएम मंच पर आए तो धर्म और सनातन को लेकर उनका बयान हर किसी के दिल को छू गया। उन्होंने मंच से कहा, बाबा विश्वनाथ की पवित्र भूमि पर इस कार्यक्रम के लिए सभी को बधाई। विहंगम योग संत समाज एक दिव्य और भव्य मंदिर का निर्माण कर लाखों श्रद्धालुओं को भारत की योग परंपरा और आध्यात्मिक धारा से जोड़ने का काम कर रहा है। इस शुभ अवसर पर हम सद्गुरु सदाफलदेव जी महाराज की स्मृति को नमन करते हैं और इस व्यापक जनजागरण अभियान के लिए विहंगम योग संत समाज और उससे जुड़े सभी भक्तों और श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई देते हैं।
इसे भी पढ़ें- Ramayana Fair In Ayodhya: संभल और बांग्लादेश में वहीं हो रहा है, जो कभी बाबर ने अयोध्या में किया था: सीएम योगी
हाथ पर हाथ धर कर नहीं बैठ सकता सच्चा योगी
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, खुद प्रधानमंत्री ने ये साधना की है। एक सच्चा संत और योगी देश व समाज की परिस्थितियों से हाथ पर हाथ रखकर चुप नहीं बैठ सकता। उसी तरह से अपनी आध्यात्मिक साधना से देश को आजादी दिलाने वाले आंदोलन से सदादेव फल जी महाराज भी जुड़े रहे। सीएम योगी ने कहा, पीएम कहते हैं कि हर काम देश के नाम। हमारा देश सुरक्षित है, तभी धर्म भी सुरक्षित है और हमारा धर्म सुरक्षित है, तो हम सुरक्षित हैं। जो भी कार्य किया जाये वह मत और मजहब से ऊपर उठकर किया जाना चाहिए।
बाबा विश्वनाथ की पावन धरा वाराणसी स्थित स्वर्वेद महामन्दिर धाम में विहंगम योग संत-समाज की स्थापना के शताब्दी समारोह महोत्सव एवं 25,000 कुण्डीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ हेतु आयोजित कार्यक्रम में आज सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
विहंगम योग संत-समाज दिव्य और भव्य मंदिर बनाकर… pic.twitter.com/jiNDlYqtXt
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 7, 2024
विश्व का सबसे बड़ा स्नान घाट काशी में है
प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के नाते काशी को पीएम ने चमका दिया है। विश्व का सबसे बड़ा स्नान घाट नमो घाट, जिसमें एक हेलीपैड भी है, वह काशी में स्थित है। काशी के सभी देव मंदिरों का जीर्णोद्धार कर उन्हें चमका दिया गया है। काशी में सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी 2014 के बाद सैकड़ों गुना बेहतर हो गई है। यहां स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और विकास हर तरफ दिख रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व उत्तर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। यहां विकास भी है और विरासत का सम्मान भी। योग को देश से ऊपर उठाकर वैश्विक मंच तक ले जाने का श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है। इस बार प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। यह साल हमारे लिए बेहद खास है। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला विराजमान हुए थे और अब 2025 में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है।
योगी ने सद्गुरू सदाफलदेव को किया नमन
मुख्यमंत्री ने कहा, एक साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस भव्य स्वर्वेद मंदिर का उद्घाटन किया था, उसके शताब्दी समारोह के साथ जुड़ने का अवसर मुझे प्राप्त हो रहा है। यहां लाखों की संख्या में लोग भगवान के दर्शन करने आते हैं, सब कुछ अच्छे से चल रहा है। विज्ञान की पद्धति पर पंडाल लगाए गए हैं। हमारा आध्यात्म लकीर का फकीर नहीं है बल्कि ये तकनीक और विज्ञान को अपनाकर आगे बढ़ रहा है। यही भारतीयता है और यही सनातन है। योगी ने कहा, मैं यहां सद्गुरू सदाफलदेव जी महाराज की स्मृतियों को नमन करता हूं। ट्रस्ट से जुड़े सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देता हूं। यह दृश्य पच्चीस हजार यज्ञ का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत कर रहा है।
इसे भी पढ़ें- CM Yogi Order: फिर सख्त हुए सीएम योगी, लाउडस्पीकर्स और DJ को लेकर दिया ये आदेश