Home » आज फोकस में » Winter Vacation: ठंड की चपेट में यूपी, बढ़ाई गईं छुट्टियां, अब इस डेट तक बंद रहेंगे स्कूल

Winter Vacation: ठंड की चपेट में यूपी, बढ़ाई गईं छुट्टियां, अब इस डेट तक बंद रहेंगे स्कूल

News Portal Development Companies In India
Winter Vacation

लखनऊ। Winter Vacation: ठंड के कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूल की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। कई इलाकों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते डीएम ने स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है। आगरा, मथुरा, गोरखपुर, राज्य की राजधानी लखनऊ समेत कुछ अन्य जिलों के डीएम ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गये हैं।

इसे भी पढ़ें- अब स्कूल के बच्चों को मिलेगा पौष्टिक स्नैक्स और भोजन, सीएम योगी की बड़ी पहल

डीएम ने जारी किए आदेश

आगरा के डीएम ने 1 से 8 तक की कक्षाओं के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। मथुरा में भी सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य सभी बोर्ड के स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश हैं। वहीं, गोरखपुर में फिलहाल 6 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश है। राजधानी लखनऊ में डीएम ने 11 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। ये आदेश CBSE, ICSE और अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों पर लागू है।

ऑनलाइन आयोजित होंगी कक्षाएं

लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार के आदेश के अनुसार, 9 से 12 तक के स्कूलों में अवकाश नहीं घोषित किया गया है। 11 जनवरी तक ऑनलाइन क्लासें आयोजित की  जाएंगी। ऐसा नहीं किया जाता है तो सुबह 10 बजे से तीन बजे तक कक्षाएं लगाईं जाएं। पत्र के मुताबिक, ऐसे स्कूलों में ठंड से बचाव के सभी उपाय करना स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी है। डीएम ने यह भी आदेश दिया है कि छात्रों को क्लास/प्रैक्टिकल व परीक्षा के लिए खुले में न बैठाया जाए।

शीतलहर का असर  

उत्तर भारत से चलने वाली हवाओं के कारण उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में शीतलहर तेज हो गई है। इस कड़ाके की सर्दी ने सामान्य जीवन को कठिन बना दिया है। ज्यादातर लोग घर के अंदर ही रह रहे हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी कोहरा रहेगा। वहीं अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।

इसे भी पढ़ें- Delhi-NCR Air Pollution: सख्त हुआ कोर्ट, बंद किए गए 12वीं तक के स्कूल, WFH पर विचार करे केंद्र

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?