



आंध्र प्रदेश। Tirupati Stampede: आंध्र प्रदेश के तिरुमाला हिल्स में स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में वैकुंठ एकादशी उत्सव शुरू होने से दो दिन पहले हुई भगदड़ ने प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उत्सव के लिए टिकट या टोकन बांटने के लिए 90 से अधिक टिकट काउंटरों पर भारी भीड़ जमा हुई और देखते ही देखते भगदड़ मच गई। इस घटना में छह लोगों की जान जाने की खबर है। बता दें कि इस त्योहार के दौरान श्रद्धालु मंदिर के उत्तरी प्रवेश द्वार से भगवान वेंकटेश्वर की पूजा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Laddu Prasadam controversy: शुद्धिकरण अनुष्ठान कर भगवान वेंकटेश्वर से मांगी गई माफ़ी
मुफ्त दर्शन के लिए बंट रहे थे टोकन
दरअसल, 10 से 12 जनवरी तक वार्षिक दर्शन के पहले तीन दिनों के दौरान भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के ‘सर्व दर्शन’ (मुफ्त दर्शन) के लिए भक्तों को 1,20,000 टोकन वितरित करने की व्यवस्था की गई थी। गुरुवार की सुबह पांच बजे से 10 दिवसीय उत्सव के लिए दर्शन टोकन वितरित किये जाने थे, लेकिन पिछली शाम को ही मन्दिर की देखभाल करने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) लगाये गये काउंटरों पर हजारों की संख्या में लोग जमा हो गये।
एक काउंटर पर जमा हुए 4-5 हजार लोग
अधिकारियों ने बताया कि तिरुपति में 94 काउन्टरों पर टोकन वितरण व्यवस्था की गई थी, जो सत्यनारायणपुरम, बैरागीपट्टेडा और रामानायडू के स्कूल के अलावा विष्णु निवासम, श्रीनिवासम और भूदेवी कॉम्प्लेक्स में स्थित थे। तिरुपति नगर आयुक्त एन मोरुआ ने कहा कि विष्णु निवासम मंदिर के पास बैरागीपट्टा में एमजीएम हाई स्कूल के काउंटर पर स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। बुधवार की सुबह तक काउंटर पर करीब 4,000 से 5,000 लोग जमा हो गये। शाम को भीड़ बेकाबू हो गयी और धक्का-मुक्की होने लगी।
अस्वस्थ महिला की मदद के लिए खोला गया था गेट
टीटीडी नेता बीआर नायडू ने कहा कि जब एक अस्वस्थ महिला की मदद के लिए गेट खोला गया तो भीड़ तेजी से एक साथ आगे बढ़ने लगी और अफरा-तफरी मच गई। भीड़ नियंत्रण करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था न होने की वजह से हालात काबू से बाहर हो गये और बुधवार देर शाम को भगदड़ मच गई। इस घटना में कम से कम छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 40 से अधिक घायल हो गए।
पीएम मोदी और राहुल गांधी ने जताया दुःख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर दुःख जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।
Pained by the stampede in Tirupati, Andhra Pradesh. My thoughts are with those who have lost their near and dear ones. I pray that the injured recover soon. The AP Government is providing all possible assistance to those affected: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 8, 2025
वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से इस कठिन समय में हर संभव मदद करने की अपील की।
The tragic stampede in Tirupati is deeply saddening.
My heartfelt condolences to the bereaved families. Wishing a swift recovery to all those injured.
I urge Congress leaders and workers to provide all possible assistance during this difficult time.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 8, 2025
राष्ट्रपति ने जताया दुःख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि वह तिरुपति भगदड़ के कारण श्रद्धालुओं की मौत की खबर से दुखी हैं और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हैं। राष्ट्रपति ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
The tragic stampede in Tirupati is deeply saddening.
My heartfelt condolences to the bereaved families. Wishing a swift recovery to all those injured.
I urge Congress leaders and workers to provide all possible assistance during this difficult time.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 8, 2025
इसे भी पढ़ें- Tirupati Prasad Controversy: बहाल हुई लड्डू प्रसादम की पवित्रता, टीटीडी ने एक्स पर दी जानकारी