Home » आज फोकस में » Trump Threatens India: भारत समेत इन देशों को ट्रंप ने धमकाया, मची खलबली

Trump Threatens India: भारत समेत इन देशों को ट्रंप ने धमकाया, मची खलबली

News Portal Development Companies In India
Trump threatens India

Trump threatens India: डोनाल्ड ट्रंप ने 47वें राष्ट्रपति के तौर पर अमेरिका की कमान संभाल ली। शपथ के बाद बाद है वह एक्शन में नजर आ रहे हैं। ट्रम्प ने दुनिया को बता दिया है कि आने वाले वर्षों में अमेरिका का रुख कैसा रहने वाला है।

 इसे भी पढ़ें- Gold Price Today: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ से पहले सस्ता हुआ सोना, जानिए आज का भाव

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पदभार संभालने के तुरंत बाद कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ की घोषणा कर दी। राष्ट्रपति ट्रम्प ने घोषणा की कि संयुक्त राज्य अमेरिका 1 फरवरी से कनाडा और मैक्सिको पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा। इस आदेश के बाद उन्होंने ऐसा बयान दिया जिससे एक साथ 11 अन्य देशों में भी खलबली मच गई। इन देशों में भारत और चीन शामिल हैं।

एक्शन में दिखे ट्रंप

दरअसल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को खुलेआम धमकी दी है। सोमवार 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के तुरंत बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि स्पेन समेत ब्रिक्स देशों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाया जा सकता है। गौरतलब है कि ब्रिक्स में फिलहाल 10 देश शामिल हैं। इनमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, इंडोनेशिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात हैं। स्पेन ब्रिक्स देशों का हिस्सा नहीं है, लेकिन वह डोनाल्ड ट्रम्प के रडार पर है। डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिसंबर में ही साफ कर दिया था कि वह ब्रिक्स देशों पर 100 टैरिफ लगाएंगे। हालांकि इसके लिए उन्होंने एक शर्त भी रखी है।

ब्रिक्स देशों से कही ये बात

राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से अपनी पुरानी धमकी को दोहराया। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि अगर ब्रिक्स देश अमेरिका विरोधी नीतियां लेकर आते हैं तो उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2024 में ट्रम्प ने कहा था “अगर ब्रिक्स देश डॉलर को कमजोर करने या डॉलर के मुकाबले अन्य मुद्राओं का समर्थन करने के लिए कोई नई मुद्रा बनाते हैं, तो अमेरिका उन सभी देशों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा और उन्हें अमेरिका में सामना बेचना बंद करना होगा। इसका कोई भी चांस नहीं है कि ब्रिक्स अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी डॉलर की जगह ले सकेगा।”

भारत के सामने खड़ी हो सकती  है मुश्किल 

अगर राष्ट्रपति ट्रंप की ये धमकी सच है, तो यह ब्रिक्स देशों के लिए एक बड़ी समस्या खड़ी कर देगी। वहीं, भारत भी ट्रंप की धमकी ले लपेटे में आ जायेगा. कोई चांस नहीं है कि ब्रिक्स अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी डॉलर की जगह ले.”

 इसे भी पढ़ें- Trump and Musk: डोनाल्ड ट्रंप को जिताने के लिए एलन मस्क ने खोल दिया था खजाना

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?