Home » Uncategorized » TCS Manager Committed Suicide: TCS मैनेजर ने किया सुसाइड, वीडियो में कहा…प्लीज मर्दों के बारे में सोचें, वे…

TCS Manager Committed Suicide: TCS मैनेजर ने किया सुसाइड, वीडियो में कहा…प्लीज मर्दों के बारे में सोचें, वे…

News Portal Development Companies In India
TCS Manager Committed Suicide:

आगरा। TCS Manager Committed Suicide: टीसीएस कंपनी के मैनेजर मानव शर्मा ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकार आत्महत्या कर ली। मानव ने मरने से पहले 6- 7 मिनट का एक वीडियो बनाया है, जो झकझोर देने वाला है। इस वीडियो में उन्होंने कहा है…प्लीज मर्दों के बारे में सोचें… मर्दों के बारे में बात करें… वे बेचारे बहुत अकेले होते हैं। मानव ने वीडियो में अपने माता-पिता को भी सॉरी बोला है। उन्होंने कहा है, मम्मी सॉरी…पापा सॉरी.. अक्कू सॉरी…अब मैं जा रहा हूं… मेरे जाते ही सब कुछ ठीक हो जाएगा…मेरे मरने के बाद प्लीज…मेरे घरवालों को मत परेशान करना… ये आखिरी शब्द थे मानव के।

इसे भी पढ़ें-Atul Subhash Suicide Case: ये तीन किरदार हो सकते हैं अहम कड़ी, जांच में सामने आए नाम और संबंध

ब्वायफ्रेंड के साथ रहती थी पत्नी

TCS Manager Committed Suicide

वीडियो में मानव में अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर कई गंभीर आरोप लगाएं हैं। उन्होंने अपनी पत्नी के चरित्र पर भी उंगली उठाई है। मानव ने वीडियो में कहा है कि उसकी पत्नी मुंबई में अपने ब्वायफ्रेंड के साथ रहती है और उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है।

झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी पत्नी

TCS Manager Committed Suicide

बता दें कि, मानव उत्तर प्रदेश का आगरा जिले के डिफेन्स कालोनी सदर के रहने वाले हैं। वे टीसीएस कंपनी में मुंबई के रिक्रूटमेंट मैनेजर के पद पर कार्य कर रहे थे। मानव की शादी एक साल पहले 30 जनवरी 2024 को हुई थी। एयरफ़ोर्स से रिटायर मानव शर्मा के पिता नरेंद्र शर्मा ने बताया कि शादी के बाद मानव अपनी अपनी को लेकर मुंबई चला गया, लेकिन कुछ ही समय में उन दोनों के बीच काफी झगड़े होने लगे। उनकी बहु यानी मानव की पत्नी पूरे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी।

ससुराल वालों पर लगाया आरोप

नरेंद्र शर्मा ने बताया कि उनकी बहु मुंबई में अपने ब्वायफ्रेंड के साथ रहने की बात करती थी। बीते 23 फरवरी 2025 को बेटे-बहु मुंबई से घर आये। इसके बाद वह पत्नी को उसके मायके छोड़ने बरहन गया, जहां उसे प्रताड़ित किया गया। वहां से आने के बाद 24 फरवरी को उसने कमरे के पंखे से लटक कर जान दे दी। मानव के पिता ने बेटे की मौत के लिए उसकी पत्नी और ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया है।
इसे भी पढ़ें- Two Friends Commit Suicide: दोस्ती ऐसी कि एक ने किया सुसाइड, तो दूसरी ने भी लगा लिया मौत को गले

 

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?