Home » Uncategorized » CM Yogi: योगी सरकार की इस बड़ी योजना से एक लाख से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

CM Yogi: योगी सरकार की इस बड़ी योजना से एक लाख से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

News Portal Development Companies In India
CM Yogi

लखनऊ। CM Yogi: उत्तर प्रदेश को 2047 तक विकसित प्रदेश बनाने और वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार ने अब टेक्सटाइल सेक्टर पर फोकस करने का निर्णय लिया है। इसके लिए सरकार राजधानी में टेक्सटाइल पार्क बनाएगी। योगी सरकार ने ये फैसला निजी निवेशकों की रूचि को देखते हुए लिया है। मंगलवार को आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में सीएम ने कहा, उत्तर प्रदेश पारंपरिक हथकरघा और वस्त्र उत्पाद वाला राज्य है। ऐसे में इसकी क्षमता का सही उपयोग होना चाहिए  ताकि प्रदेश को नेशनल ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल स्तर पर पहचान दिलाई जा सके।

इसे भी पढ़ें- Farmers Protest: किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए योगी सरकार ने गठित की 5 सदस्य समिति

15,431 करोड़ का होगा निवेश 

CM Yogi:

राज्य सरकार के अधिकारियों के मुताबिक, राज्य के निवेश सारथी पोर्टल पर अब तक वस्त्र एवं परिधान क्षेत्र से जुड़े 659 प्रस्ताव प्रस्ताव मिल चुके हैं और सरकार इन पर काम भी करना चाहती है। ऐसे में इन प्रस्तावों को अमल में लाने के लिए सरकार को लगभग 1,642 एकड़ भूमि की आवश्यकता है। इसके लिए कुल निवेश मूल्य 15,431 करोड़ रुपये आंका गया है।

जमीन चिन्हित करने के निर्देश

बताया जा रहा है कि, अगर इन प्रस्तावों पर काम शुरू होता है तो,  1,01,768 रोजगार अवसर सृजित होंगे। मुख्यमंत्री ने बैठक में इन प्रस्तावों के लिए अधिकारियों को जमीन ढूढने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ये भी कहा है कि, योजना का क्रियान्वयन निजी भागीदारी यानी पीपीपी मॉडल या नोडल एजेंसी के माध्यम से किया जाएगा। टेक्सटाइल पार्कों तक सड़क, बिजली की सप्लाई और पानी की आपूर्ति समेत सभी जरूरी सुविधाएं सरकार की तरफ से मुहैया कराई जाएंगी। सीएम ने कहा, इस योजना के तहत युवाओं के लिए कौशल विकास और रोजगार सृजन किया जायेगा।

50 एकड़ जमीन की जरूरत

CM Yogi:

सीएम ने इस प्रस्तावित योजना को महान संत कबीर के नाम पर समर्पित किया। उन्होंने कहा, संत कबीर ने अपना जीवन हमेशा श्रम और सादगी से जिया है। साथ ही उन्होंने आत्मनिर्भरता को सर्वोपरि माना है। अधिकारियों का कहना है कि, टेक्सटाइल पार्क का निर्माण राजधानी के आसपास के जिलों में किया जायेगा और इसके लिए कम से कम 50 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी।

गैर सहायक इकाइयों का भी होगा विकास

पार्कों में प्रसंस्करण उद्योगों के लिए कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना अनिवार्य रूप से की जाएगी। साथ ही बटन, जिप, लेबल, पैकेजिंग और वेयरहाउस जैसी गैर सहायक इकाइयों का भी विकास किया जायेगा। टेक्सटाइल पार्क पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, अनुमान है कि साल 2030 तक वस्त्र एवं परिधान का वैश्विक बाजार 23 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जायेगा। भारत इस बिजनेस में 8 प्रतिशत की वर्षिक वृद्धि दर के साथ सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाले देशों में शुमार है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की भागीदारी इस क्षेत्र में काफी अहम साबित हो सकती है।

22 लाख लोग जुड़े हैं वस्त्र एवं परिधान के कारोबार से 

CM Yogi:

बैठक के बाद अधिकारियों ने बताया,  प्रदेश में वस्त्र एवं परिधान के कारोबार में प्रत्यक्ष रूप से लगभग 22 लाख लोग जुड़े हैं। इसके अलावा  साल 2023-24 में देश से लगभग 3.5 अरब अमेरिकी डॉलर का निर्यात हुआ, जो देश के कुल वस्त्र एवं परिधान निर्यात का लगभग 9.6 प्रतिशत है और इस क्षेत्र का प्रदेश की जीडीपी में 1.5 प्रतिशत योगदान है।

 

इसे भी पढ़ें- JPC Meeting On Wakf Bill: सरकारी जमीन पर है बड़ा इमामबाड़ा और अयोध्या में बहू-बेगम का मकबरा, योगी का दावा

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?