Home » Uncategorized » Cricket Competition: रोमांचक मुकाबले में प्रीमियर लीग में केशव स्टार-11 को मिली विजेता ट्राॅफी

Cricket Competition: रोमांचक मुकाबले में प्रीमियर लीग में केशव स्टार-11 को मिली विजेता ट्राॅफी

News Portal Development Companies In India
Cricket Competition:
  • बहुगुणा पीजी कालेज के मैदान पर हुए क्रिकेट प्रतियोगिता में मैन आंफ द मैच केशव समेत खिलाड़ियों को मिला सम्मान

प्रतापगढ़। Cricket Competition: ज़िले के लालगंज तहसील क्षेत्र स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा पीजी कालेज के मैदान पर रविवार को लालगंज क्रिकेट प्रीमियर लीग-8 के फाइनल मुकाबले में केशव स्टार-11 की टीम को रोमांचक मुकाबले में विजेता का खिताब हासिल हुआ। वहीं, उपविजेता यूपी पीसीएल पावर स्ट्राइकर की टीम रही।

इसे भी पढ़ें- Sant Gadge Death Anniversary: बुद्ध विहार में मनाई गई संत गाडगे की 69वीं पुण्यतिथि

मैन ऑफ़ द मैच बने केशव मिश्र 

मैन ऑफ़ द मैच केशव स्टार के कैप्टन केशव मिश्र रहे। फाइनल मुकाबले में यूपी पीसीएल पावर स्ट्राइकर टीम ने पहले बल्लेबाजी की। यूपी पीसीएल ने नौ विकेट पर एक सौ सैंतीस रन बनाये। चुनौती का मुकाबला करने मैदान में उतरी केशव स्टार-11 ने 13.4 ओवर में ही एक सौ अंडतीस रन बनाकर विजेता कप पर शानदार कब्जा जमा लिया।

रविवार को लालगंज में साप्ताहिक बंदी के कारण फाइनल मैच देखने के लिए युवाओं के साथ व्यापारियों की भी मैच को देखने के लिए मैदान पर भारी भीड़ जमा दिखी। समापन समारोह में चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल एवं संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल तिवारी महेश ने विजेता एवं उपविजेता टीम को मेडल तथा नगद पुरस्कार के साथ कप प्रदान किये।

विशेष पुरस्कार से नवाजा

अतिथियों ने मैन आफ द मैच केशव मिश्र को शील्ड के साथ विशेष पुरस्कार से नवाजा। क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक केशव मिश्र व अनुराग उपाध्याय ने अतिथियों को समिति की ओर से सम्मानित किया।

वहीं आयोजन समिति के सहयोगी ऋषि द्विवेदी, अनुराग पाण्डेय, अंजनी मिश्र, अमित उपाध्याय, आशीष मिश्र, आशीष द्विवेदी, सलमान, अखिलेश मिश्र क्रिकेट प्रीमियर लीग को लेकर सराहनीय भूमिका में दिखे। मैच की कमेंट्री सलमान व अखिलेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर सुनील सिंह, विजय जायसवाल, अखिलेश सिंह, विद्युत मिश्र, साकेत मिश्र आदि मौजूद रहे।

 

इसे भी पढ़ें-  Hindu Sammelan: संपूर्ण विश्व को हिंदुत्व ही एकता एवं बंधुत्व का संदेश देता है- सुभाष

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?