
-
दवा स्टॉक रूम में अव्यवस्था मिलने पर फार्मासिस्टों पर विभागीय कार्रवाई के दिये निर्देश
प्रतापगढ़। Inspection: डॉ. सोने लाल पटेल स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कालेज का डीएम शिव सहाय अवस्थी द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने मेडिकल कालेज के विभिन्न वार्डो में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य एवं मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने मेडिकल कालेज में रजिस्ट्रेशन काउन्टर, ओपीडी, लैब, सीटी स्कैन, आईसीयू, फिजियोथैरिपी, अल्ट्रासाउण्ड, ब्लड सेन्टर आदि का गहन निरीक्षण किया और वास्तविक स्थिति की फीडबैक प्राप्त की।
इसे भी पढ़ें- Sangh Centenary Year: सर्वे भवन्तु सुखिन: की पोषक है भारत की संस्कृति- सुनील कुमार
कहा-लापरवाही बर्दाश्त नहीं

उन्होंने विभिन्न वार्डो में भर्ती मरीजों से वार्ता की और उनके स्वास्थ्य, उपचार, व्यवस्था तथा उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज व सेवा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। डीएम ने दवाओं के स्टाक रूम का निरीक्षण कर दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली, तो बताया गया कि 286 दवाओं में से 260 दवाओं की उपलब्धता बतायी गयी।
चीफ फार्मासिस्ट को फटकारा
रखी हुई दवाओं का रख-रखाव सहीं ढंग से न पाये जाने व स्टाक रूम में दवायें डम्प मिलने पर डीएम ने चीफ फार्मासिस्ट कैलाश नाथ व फार्मासिस्ट बृज किशोर श्रीवास्तव को कड़ी फटकार लगायी और सम्बन्धित के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि दवाओं के स्टाक रूम की विभागीय आडिट टीम गठित कर जांच करायी जाये और तीन दिन के अन्दर रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाये।
टोकन सिस्टम लागू करें

रजिस्ट्रेशन काउंटर और ओपीडी में मरीजों की अधिक भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी ने भीड़ नियंत्रण के लिये टोकन सिस्टम लागू करने तथा मरीजों के बैठने और प्रतीक्षा क्षेत्र की व्यवस्था सुदृढ़ की जाये ताकि किसी भी मरीज को असुविधा न हो। डीएम ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने की जरूरत है। इस संबंध में शासन को भेजे गए सभी पत्रों की प्रतियां उपलब्ध कराई जाएं, ताकि शासन स्तर पर प्रभावी पैरवी करते हुये आवश्यक संसाधनों की स्वीकृति दिलायी जा सके।
डॉक्टरों को दिए निर्देश
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और डाक्टरों को निर्देशित किया कि, मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधायें देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये, जो भी सुविधायें शासन स्तर से प्राप्त हो रही है उन्हें मरीजों को मुहैया करायी जाये। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एएन प्रसाद, सीएमएस डॉ. शैलेन्द्र कुशवाहा व स्वास्थ्य विभाग अधिकारी/डाक्टर उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें- Samuhik Vivah: गृहस्थी के सभी उपहार संग दुल्हनें चलीं पिया के घर









Users Today : 14

