Home » उत्तर प्रदेश » Sant Gadge Death Anniversary: बुद्ध विहार में मनाई गई संत गाडगे की 69वीं पुण्यतिथि

Sant Gadge Death Anniversary: बुद्ध विहार में मनाई गई संत गाडगे की 69वीं पुण्यतिथि

News Portal Development Companies In India
image

प्रतापगढ़। Sant Gadge Death Anniversary:  संत गाडगे जागरुकता मंच के तत्वावधान में स्वच्छता के जनक, अनेकानेक वृद्ध आश्रमों और विद्यालयों के संस्थापक, महान संत शिरोमणि संत गाड़गे बाबा की 69वी पुण्यतिथि का आयोजन महुली चिलबिला स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इसे भी पढ़ें- Hindu Sammelan: संपूर्ण विश्व को हिंदुत्व ही एकता एवं बंधुत्व का संदेश देता है- सुभाष

इसके पूर्व सुगतानंद बुद्ध विहार, प्रतापगढ़ में पूज्य भन्ते अश्वजीत और भन्ते शांति रत्न द्वारा कृतांजलि कार्यक्रम के साथ चिलबिला स्थित वृद्धाश्रम में अनुयायियों नें आवश्यक खाद्य वस्तुओं का दान कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एलायंस इंटरनेशनल क्लब के अंतरराष्ट्रीय निदेशक व समाजसेवी रोशन लाल उमरवैश्य नें संत गाडगे जागरूकता मंच के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बाबा संत गाडगे महाराज त्याग समर्पण व मानव सेवा के प्रतिमूर्ति थे हमें के द्वारा शैक्षिक उन्नयन के साथ-साथ बुजुर्गों, अनाथों, पशु पक्षियों की सेवा संत गाडगे जैसे महान लोगों से प्रेरणा मिलती है।

इस अवसर पर उपस्थित अनेक बुजुर्ग माताओं एवं पिता तुल्य बुजुर्गों द्वारा भी श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस भावपूर्ण आयोजन कार्यक्रम में आचार्य उमेश, विजय शंकर, भारत राम, दिनेश ममता, सूरज कनौजिया, मोहित कन्नौजिया, प्रभात चौधरी, आरती कनौजिया, शशि किरन, ममता सचान, राजेंद्र कुमार, पवन आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी मोहित कनौजिया द्वारा किया गया। अंत में मंच के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार विमल द्वारा सभी के प्रति आभार प्रकट किया गया।

 

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?