
बहराइच। Mission Shakti: देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अमित पाठक द्वारा परिक्षेत्र स्तर पर संचालित मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत थानों के कार्यों की लगातार समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में 19 दिसंबर 2025 को जनपद बहराइच के थाना हुजूरपुर में मिशन शक्ति से संबंधित कार्यों की गहन समीक्षा की गई।
इसे भी पढ़ें- Baba Siddique Murder Case: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, यूपी के बहराइच जिले से पकड़ा गया मुख्य आरोपी
महिला संबंधी शिकायतों में लापरवाही
समीक्षा के दौरान आईजी अमित पाठक ने मिशन शक्ति से जुड़े रजिस्टरों, पत्रावलियों एवं अभिलेखों का सूक्ष्म निरीक्षण किया। जांच में यह तथ्य सामने आया कि महिला संबंधी शिकायतों पर प्राप्त फीडबैक को न तो गुणवत्ता के साथ दर्ज किया गया है और न ही उसका समुचित विवरण उपलब्ध है।
काउंसलिंग प्रक्रिया पर भी जताया असंतोष
कई प्रविष्टियां अत्यंत लापरवाहीपूर्ण ढंग से औपचारिकता निभाने के उद्देश्य से की गई पाई गईं। इसके अतिरिक्त महिलाओं एवं बालिकाओं की काउंसलिंग प्रक्रिया भी निर्धारित मानकों के अनुरूप एवं प्रभावी नहीं पाई गई। समीक्षा में फीडबैक रजिस्टर में दर्ज शिकायतों की गुणवत्ता असंतोषजनक रही।
कहा- संवेदनशील अभियान पर लापरवाही स्वीकार नहीं
वहीं महिला बीट रजिस्टर में अंकित विवरण भी अपेक्षित स्तर का नहीं पाया गया। इन गंभीर कमियों को लेकर आईजी अमित पाठक ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और स्पष्ट निर्देश दिए कि मिशन शक्ति जैसे संवेदनशील अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
उन्होंने महिला सुरक्षा, सम्मान एवं विश्वास से जुड़े मामलों में गंभीरता, संवेदनशीलता तथा तय मानकों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के निर्देश थाना प्रभारी एवं संबंधित अधिकारियों को दिए।
इसे भी पढ़ें- बहराइच में भड़की सांप्रदायिक हिंसा, एक युवक की मौत, आक्रोशित भीड़ ने अस्पताल और शोरूम में लगाईं आग









Users Today : 134

