
- जंयती पर राष्ट्रीय लोकदल द्वारा आयोजित हुई संगोष्ठी
प्रतापगढ़। Chaudhary Charan Singh Jayanti: राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भंगवा चुंगी स्थित जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष आजाद अली उर्फ पप्पू की अध्यक्षता में भारत रत्न श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह के 123 वीं जन्मदिन पर संगोष्ठी का आयोजन किया।
इसे भी पढ़ें- Hockey Competition: नेशनल बालिका हॉकी प्रतियोगिता में बेल्हा की प्रिंसी और रिया गौड का हुआ चयन
इस मौके पर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के चित्र के समक्ष पुष्प व माल्यार्पण कर श्रदासुमन अर्पित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष राम लखन सिंह यादव एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश महामंत्री एडवोकेट राघवेंद्र प्रताप सिंह तथा पार्टी के अन्य जिला पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण, भारी संख्या में मौजूद रहे।
इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि किसान परिवार में जन्मे भारतवर्ष के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी साहब मेरठ में जन्मे गाजियाबाद में वकालत शुरू किया तब से अपना समूचा जीवन किसानों एवं देशवासियों के हित की लड़ाई लड़ने में लगा दिया।
उनका कहना था कि जिस देश में किसान खुशहाल नहीं होगा वह देश कभी तरक्की नहीं कर सकता।उनके इन्हीं कार्यों की वजह से देश भर का किसान उन्हें अपना मसीहा मानता है। सन 1979 में भारत के प्रधानमंत्री के रूप में किसानों की दशा सुधारने का काम किया था।
इस मौके पर प्रमुख रूप से अमरेश मौर्य,महिपाल सिंह जिला उपाध्यक्ष,रविंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष,मोहम्मद मुस्तफा खां जिला महासचिव,सुनील कुमार पांडेय जिला संगठन मंत्री,मोहम्मद अली जिला सचिव,अनिल कुमार सिंह बबलू,रामू गौड,दिव्यांशु पांडेय,अभिषेक कुमार रावत,नियाज उल्ला खां,मोहम्मद नईम आदि लोग उपस्थित रहें।
इसे भी पढ़ें- Chaudhary Charan Singh Jayanti: जयंती पर याद किए गए पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह









Users Today : 125

