Home » उत्तर प्रदेश » Sangh Shatabdi: पंच परिर्वतन से समाज को बनाया जा सकता है सशक्त,संगठित,संस्कारित- शशि भाल

Sangh Shatabdi: पंच परिर्वतन से समाज को बनाया जा सकता है सशक्त,संगठित,संस्कारित- शशि भाल

News Portal Development Companies In India
Hindu Sammelan:
  • हिन्दू सम्मेलन में संघ शताब्दी वर्ष व पंच परिवर्तन पर मंथन

प्रतापगढ़। Sangh Shatabdi: सकल हिंदू समाज द्वारा बाबा बेलखर नाथ खंड के फेनहा मंडल स्थित एक वैवाहिक हाल में विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन श्रद्धा अनुशासन और सामाजिक चेतना के वातावरण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्गा प्रसाद शुक्ल रहे।

इसे भी पढ़ें- Sangh Shatabdi Varsh: देश को परम वैभव की श्रेणी लाना है, तो सम्पूर्ण हिंदू समाज को एक होना होगा- रमेश

पंच परिवर्तन के पांच प्रमुख आयाम

सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता मौजूद काशी प्रांत के घुमंतू कार्य संयोजक शशि भाल त्रिपाठी संघ के पंच परिवर्तन विषय पर विस्तार से अपने विचार रखते हुए पंच परिवर्तन के पांच प्रमुख आयाम कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता तथा ‘स्व’ का बोध पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इन पांच मूल स्तंभों को अपनाकर ही समाज को सशक्त, संगठित और संस्कारित बनाया जा सकता है।

मुख्य अतिथि दुर्गा प्रसाद शुक्ल ने परिवार को समाज की सबसे मजबूत इकाई बताया। इस मौके पर महामंडलेश्वर गुरु माँ अंजलि सखी ने समाज में बढ़ रही सामाजिक कुरीतियों पर गहरी चिंता व्यक्त की।

उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से नंदनी पांडेय, गोकुलनाथ श्रीवास्तव, अंकुर श्रीवास्तव, सह जिला सेवा प्रमुख राजेश जायसवाल,बाबा बेलखरनाथ खंड के खंड कार्यवाह अजय प्रताप सिंह, देवेश पाण्डेय,अभिषेक श्रीवास्तव, मनोज सिंह, सह खण्ड कार्यवाह शिवेंद्र दुबे, यशवेंद्र सिंह, करुणा शंकर सिंह,अखिलेश मौर्या, दीपक सभासद,राजेन्द्र पाण्डेय, राम सजीवन मिश्रा,  विनय सिंह, रोहित, नीरज, हरि प्रसाद, पुष्पेंद्र आदि बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सूबेदार मेजर किशोर पाण्डेय ने किया।

 

इसे भी पढ़ें- Bhumi Pujan: हिंदू सम्मेलन के निमित्त कार्यक्रम स्थल पर हुआ भूमि पूजन

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?