Home » उत्तर प्रदेश » Kambal Vitran: रात्रि भ्रमण कर रक्तदान संस्थान टीम ने बांटे कंबल

Kambal Vitran: रात्रि भ्रमण कर रक्तदान संस्थान टीम ने बांटे कंबल

News Portal Development Companies In India
Kambal Vitran

प्रतापगढ़। Kambal Vitran: रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय एवं उनकी टीम द्वारा शहर में रात्रि भ्रमण करके ठंड से ठिठुर हो रहे जरूरतमंदों को कंबल प्रदान करवाया गया।

इसे भी पढ़ें- Kambal Vitran: ठंड से बचाने के लिए घुमंतू पशुओं को बोरे के कोट एवं जरूरतमंदों में बांटे गए कंबल

पूरी सर्दी चलेगा अभियान

Kambal Vitran

संस्थान की टीम में प्रमुख रूप से अभिसूचना कार्यालय में तैनात देशराज सिंह, पंकज शुक्ला, अधिवक्ता अमन मिश्र प्रचंड व अन्य लोगों द्वारा जगह-जगह पर रात्रि में जाकर कंबल वितरण का कार्य किया गया। संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पाण्डेय ने बताया कि यह अभियान संस्थान द्वारा जाड़े भर चलता रहेगा।

संस्थान से संपर्क करें जरूरतमन्द

उन्होंने अपील किया है कि यदि आपके आस-पास कोई जरूरतमंद व्यक्ति ठंड से कांप रहा है तो संस्थान को सूचित कर जनसेवा के भागेदारी बने। संस्थान के जनसेवा से प्रभावित होकर आशा ब्लड बैंक के संचालक अमित सिंह ने संस्थान के अध्यक्ष को 100 कंबल दान किया।

 

इसे भी पढ़ें- Kambal Vitran: निर्बल और जरूरतमंदों की सेवा सबसे बड़ा पुनीत कार्य- नैंसी सिंह

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?