
-
घुमंतू पशुओं को ठंड से बचाने हेतु एलायंस क्लब द्वारा चलाया जा रहा है अभियान
प्रतापगढ़। Alliance Club: गौ माता की सेवा करने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है और सनातन धर्म को बढ़ावा मिलता है।
उक्त विचार मंगलवार को सर्दी में बेजुबान बेसहारा पशुओं के संरक्षण हेतु एलायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा चलाए जा रहे अभियान को बेजुबान पशुओं को काऊ कोट और गुड़ खिलाकर गति देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक ओम प्रकाश ने कहा।
इसे भी पढ़ें- Alliance Club: ठंड से बचाव के लिए एलायंस क्लब ने बेजुबानों को पहनाए काऊ कोट
जल, चारा और गुड़ भी खिलाए

उन्होंने समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य के उक्त अभियान को सराहा। एलायंस क्लब इण्टर नेशनल के अंतर्राष्ट्रीय डायरेक्टर रोशन लाल उमरवैश्य ने बताया कि सड़क पर लावारिस घूमते हुए गाय, बछड़े इत्यादि को बोरे का वस्त्र पहना कर संरक्षण दिया जा रहा है साथ में जल, चारे, गुड़ इत्यादि की व्यवस्था भी क्लब की टीम कर रही है।
मंगलवार को यह अभियान शहर के गोपाल मंदिर, चौक,सदर बाजार, केपी कॉलेज ग्राउंड आदि जगहों पर चलाया गया, जहां घुमंतू पशुओं को कोर्ट पहनाकर गुड खिलाकर ठंड से बचने की कोशिश की गई।
इस दौरान विद्यार्थी परिषद के रमेश, सुरेश अग्रवाल, छेदीलाल, देवानंद, संतोष कुमार, राजेश सिंह, विनय श्रीवास्तव, अंशुमान सिंह, संजय कनौजिया, आदर्श, विवेक यादव, देवेंद्र कुमार, शिवेश शुक्ल, परमानंद मिश्र, सुरेश चंद्र पांडेय, शिवम खंडेलवाल आदि शामिल रहे।
इसे भी पढ़ें- Magh Mela 2026: माघ मेला स्नानार्थियों के सेवार्थ बस स्टाफ पर निःशुल्क चाय वितरण









Users Today : 126

