



Pushpa 2 Trailer: दिग्गज डायरेक्टर सुकुमार के निर्देशन में बनी अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर प्रशंसकों का उत्साह बढ़ाने के लिए मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर ट्रेलर रिलीज की तारीख का ऐलान कर दिया है।
इसे भी पढ़ें- इस डेट को रिलीज होगी Pushpa 2, फिल्म की सफलता के लिए रश्मिका ने मंदिर में की प्रार्थना
फैंस का उत्साह बढ़ाएंगे मेकर्स
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, फिल्म के निर्माता और निर्देशक इसके आधिकारिक ट्रेलर जारी करने की योजना बना रहे हैं। आइए जानते हैं कब रिलीज किया जायेगा ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर। कई भाषाओं में एक साथ रिलीज होने वाली फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ को लेकर प्रशंसकों और फिल्म प्रेमियों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी उत्साह को बनाए रखने के लिए मेकर्स ने कई रचनात्मक रणनीतियां बनाई है।
सामने आएगा एक शानदार पोस्टर भी
बता दें कि दर्शक फिल्म के ट्रेलर का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म होने वाला है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जा रहा है कि ‘पुष्पा 2’ टीम ने आज आधिकारिक तौर पर ट्रेलर रिलीज की तारीख का ऐलान किया है। साथ ही ये भी बताया कि ट्रेलर के साथ अल्लू अर्जुन के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक शानदार नया पोस्टर भी जारी किया जाएगा।
MASSIVE EVENTS lined up for the BIGGEST INDIAN FILM ❤️????
Get ready for #Pushpa2TheRule events across the country ????
????PATNA ????KOLKATA????CHENNAI????KOCHI????BENGALURU????MUMBAI????HYDERABAD
Let’s begin with the BIGGEST TRAILER LAUNCH EVENT at Patna ????#Pushpa2TheRuleOnDec5th
Icon Star… pic.twitter.com/qF0n2aOuZ6
— Pushpa (@PushpaMovie) November 9, 2024
कई दिग्गज अभिनेताओं से सजी है फिल्म
रश्मिका मंदाना, श्रीलीला, सुनील, फहद फासिल, अनसूया भारद्वाज, ब्रह्माजी और कई अन्य कलाकारों से सजी ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार है। माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित इस सुपर एक्शन ड्रामा में देवी श्री प्रसाद ने एक शक्तिशाली साउंडट्रैक और थमन संगीत पेश किया है, जो आपकी दिल को धड़कनों को बढ़ाएगा।
Never before Celebrations for a Teaser Launch in the History & still few areas are missing in this video ! That tells you the story of Historic Welcome by the fans for #GameChanger & @AlwaysRamCharan ❤️????
Exclusive Mashup video of #GameChangerTeaser Celebrations ⏳⏳ pic.twitter.com/IxSdVcXX7H
— Trends RamCharan ™ (@TweetRamCharan) November 10, 2024
फिल्म में बढ़ चुकी हैं अल्लू अर्जुन की शक्तियां
‘पुष्पा 2: द रूल’ की कहानी सीधे तौर पर पुष्पा राज (अल्लू अर्जुन) के संघर्ष और उनकी शक्तियों को दर्शाती है। जहां फिल्म के पहले भाग में पुष्पा राज यानी अल्लू अर्जुन के संघर्षों को दिखाया गया है। वहीं दूसरे भाग में उसे पूरी तरह से शक्तिशाली चरित्र के रूप में दर्शाया गया है। पुष्पा राज अब एक सुपरविलेन है और उनकी शक्तियों का दायरा बढ़ चुका है। यह फिल्म अविश्वसनीय एक्शन और ड्रामा का एक शानदार मिश्रण है।
इसे भी पढ़ें-Pushpa 2 Release: अब 6 दिसंबर को नहीं बल्कि इस डेट को रिलीज होगी ‘पुष्पा 2’, खुद अल्लू अर्जुन ने दी जानकारी