मुंबई। Police Filed Charge Sheet: मुंबई पुलिस ने सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता बाबा सिद्दीकी के खिलाफ हत्या मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है, जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पुलिस का दावा है कि गिरोह का मुख्य निशाना बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान थे। पुलिस का कहना है कि भारी सुरक्षा व्यवस्था की वजह से सलमान को मारने में मिल रही असफलता की वजह से बाबा सिद्दीकी को निशाना बनाया गया।
दबदबा कायम रखना था मकसद
मुंबई पुलिस ने कोर्ट में जो कारण बताए हैं उनमें बाबा सिद्दीकी की सलमान खान से गहरी दोस्ती और दाऊद इब्राहिम से उनके कथित रिश्ते, दूसरा मुंबई और अन्य जगहों पर उनके गैंग (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) के प्रभुत्व का प्रदर्शन और तीसरा अनुज थापन की कथित हत्या शामिल है। बता दें कि अनुज थापन, सलमान खान के घर बाहर हुई फायरिंग मामले का आरोपी था। बिश्नोई गिरोह का मानना है कि थापन की हिरासत में हत्या कर दी गई थी। वहीं पुलिस का कहना है कि उसने आत्महत्या की थी।
चार्जशीट में 210 लोगों के बयान हैं
मुंबई पुलिस ने इस मामले में 4,590 पेज की चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें 26 प्रतिवादियों और तीन फरार आरोपियों के नाम दर्ज हैं। ये फरार आरोपी हैं शुभम लोनकार, मोहम्मद यासीन अख्तर उर्फ सिकंदर और अनमोल विश्नोई। हत्या के पीछे की तीन वजहों को साबित करने के लिए पुलिस ने सबूत के तौर पर शुभम लोनकर की फेसबुक पोस्ट का भी इस्तेमाल किया। इस अभियोग में 210 लोगों के बयान भी शामिल हैं।
12 अक्टूबर को हुई थी सिद्दीकी की हत्या
चार्जशीट में पुलिस ने बताया है कि उन्होंने शुरुआत में गणपति विसर्जन के दौरान सिद्दीकी या उनके बेटे जीशान पर हमला करने की योजना बनाई थी, लेकिन यह योजना तब विफल हो गई जब वे विसर्जन में नहीं आए, लेकिन बाद में 12 अक्टूबर 2024 की रात को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी की हत्या कर दी गई। सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके बेटे के कार्यालय के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
26 लोग हो चुके हैं अरेस्ट
इस हत्याकांड के तुरंत बाद मुंबई पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को देश के अलग-अलग हिस्सों से गिरफ्तार कर लिया। इस चार्जशीट में शूटरों समेत उन लोगों के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने हत्यारों की मदद की थी। चार्जशीट के अनुसार, अनमोल विश्नोई ने डर और दबदबे का माहौल पैदा करने के लिए सिद्दीकी की हत्या का प्लान बनाया था। पुलिस ने मामले में अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार किया है और उन पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (एमसीओसी) के तहत कार्रवाई की गई है। सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं।
पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि घटना में लॉरेंस विश्नोई के शामिल होने के कोई सबूत नहीं मिले। साथ ही, जीशान द्वारा लगाए गए स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी (SRA) के आरोप को भी खारिज कर दिया है।
शुभम की फेसबुक पोस्ट को बनाया आधार
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, शुरुआती जांच में हमें बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान द्वारा लगाए गए एसआरए के आरोप से हत्या को जोड़ने वाले कोई सबूत नहीं मिले। हालांकि जांच के दौरान हमने कुछ डेवलपर्स के बयान दर्ज किए हैं, लेकिन उससे कुछ भी ऐसा खुलासा नहीं हुआ, जो आरोप को साबित कर सके। हम शुभम द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर घटना के दो दिन बाद पोस्ट कर ली गई जिम्मेदारी के आधार पर मानकर कार्रवाई कर रहे हैं। बता दें कि शुभम लोनकर ने फेसबुक पर लिखा था, ‘सलमान खान, हम कभी भी यह लड़ाई नहीं चाहते थे, लेकिन आपने हमारे भाई को नुकसान पहुंचाया। इसका हम जरूर जवाब देंगे, हालांकि हमारी तरफ से पहले हमला नहीं किया गया था।’
इसे भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान का बड़ा खुलासा, लारेंस ने नहीं बल्कि इस बिल्डर ने मारा है मेरे पापा को