Home » शिक्षा » Ozone Day: राष्ट्रीय सेमिनार में विशेषज्ञों ने ओजोन संरक्षण के लिए दिए तकनीकी सुझाव

Ozone Day: राष्ट्रीय सेमिनार में विशेषज्ञों ने ओजोन संरक्षण के लिए दिए तकनीकी सुझाव

News Portal Development Companies In India
Ozone Day
  • मानवता के लिए ओजोन परत का संरक्षण जरूरी

अम्बिकापुर। Ozone Day: मानवता के लिए ओजोन परत का संरक्षण जरूरी है। इसके लिए युवाओं को संधारित विकास के साथ आगे बढ़ना होगा। यह बातें विश्व ओजोन दिवस पर श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोड मैप ऑफ विकसित भारत @2047 : फ्राम साईंस टू ग्लोबल इम्पैक्ट विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार के दौरान ऑनलाइन मोड में जुड़े संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के पूर्व अधिष्ठाता प्रो. मधुर मोहन रंगा ने कही।

इसे भी पढ़ें- Rajat Mahotsav 2025: रंगोली में भा गया मजबूत लोकतंत्र एवं पर्यावरण संरक्षण का दृश्य

गैसों उत्सर्जन पर नियंत्रण जरूरी 

Ozone Day

इको क्लब, साईंस क्लब और आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सेमिनार को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ओजोन लेयर क्षरण के लिए हमारे प्रयोग में आने वाली गैसे हैं। इन गैसों के उत्सर्जन पर नियंत्रण लाना होगा। उन्होंने विश्व जैव विविधता संगठनों के कार्यक्रम और उसके कार्यों से अवगत कराया। इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती और श्री साई नाथ की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और बैच लगा कर किया गया।

पर्यावरण संरक्षण पर बल

Ozone Day

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि ओजोन दिवस एक दिन विशेष नहीं हो कर बल्कि इसके लिए हमेशा सचेत होना होगा। उन्होंने गैसों के उत्सर्जन और पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया। सेमिनार में श्रोताओं और ऑनलाइन मोड में जुड़े विषय विशेषज्ञों को सम्बोधित करते हुए लाइफ साईंस विभाग के अध्यक्ष अरविन्द तिवारी ने बताया कि ओजोन लेयर पृथ्वी का आवरण है जो लगभग 30 किलोमीटर चौड़ी परत है। यह परत जब पतली होगी तो सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणें पृथ्वी पर सीधे पड़ेंगी जिससे ग्लोबल वार्मिंग जैसी स्थितियों से गुजरना होगा। वन्यजीव, मनुष्य और वनस्पतियों को सीधे नुकसान होगा। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि 2030 तक कार्बन के उत्सर्जन में न्यूनतम कमी लाना होगा।

पर्यावरण संतुलन बनाये रखना हमारी जिम्मेदारी

Ozone Day

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय के फार्म फारेस्ट्री विभाग के डॉ. मनोज झारिया ने पॉवर पॉइंट के माध्यम से कहा कि जल, जंगल और जमीन के साथ पर्यावरण संतुलन बनाये रखना हमारी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम को ऑनलाइन मोड में सम्बोधित करते हुए सीतापुर स्थित शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय के गणित विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण साहू ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और ओजोन परत संरक्षण के लिए निश्चित आंकड़े और तथ्य आवश्यक हैं। इसमें सेटेलाइट से प्राप्त डॉटा को एआई से विश्लेषित करना और उसका उपयोग आवश्यक है। उन्होंने आधुनिक तकनीक, गणितीय दक्षता के उपयोग पर बल दिया।

सेमिनार के कन्वीनर सहायक प्राध्यापक दीपक तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा सचिव रेखा हलदार ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर ऑनलाइन मोड में शासी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले, कलिंगा विश्वविद्यालय से डॉ. अजय कुमार शुक्ल तथा सभागार में आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. शैलेष देवांगन, डॉ. श्रीराम बघेल, कंचन साहू और सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

इसे भी पढ़ें- Hindi Diwas: ‘विरासत में मिली है हमारी मातृभाषा हिन्दी...

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?