Home » क्राइम » Raja Raghuvanshi Murder Case: पुलिस ने दाखिल की 790 पन्नों की चार्जशीट, इन्हें बनाया मुख्य आरोपी

Raja Raghuvanshi Murder Case: पुलिस ने दाखिल की 790 पन्नों की चार्जशीट, इन्हें बनाया मुख्य आरोपी

News Portal Development Companies In India
Raja Raghuvanshi Murder Case

शिलांग। Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में मेघालय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 790 पन्नों की चार्ज शीट दाखिल कर दी है। अदालत में दाखिल की गई चार्ज शीट में पुलिस ने राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी, उसके तथा कथित प्रेमी राजा कुशवाहा के साथ ही आनंद कुर्मी, आकाश राजपूत और विशाल सिंह को आरोपी बनाया है। हत्याकांड के बाद से ये सभी जेल में बंद है।

इसे भी पढ़ें- Raja Raghuvanshi Murder Case: दो और शख्स गिरफ्तार, सोनम की ज्वैलरी, पिस्टल और लैपटॉप छिपाने का आरोप

 इन धाराओं में दर्ज है केस

Raja Raghuvanshi Murder Case

सोहरा सब डिविजन के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में पुलिस ने घटनाक्रम, फॉरेंसिक रिपोर्ट, गवाहों के बयान और तकनीकी सबूतों का ब्योरा दर्ज किया है। चार्जशीट में पुलिस ने सोनम और राज कुशवाहा को मुख्य आरोपी बनाते हुए उन पर राजा की हत्या करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। बाकी के तीन अन्य आरोपियों पर हत्याकांड में मदद करने और सबूत मिटाने का आरोप लगा है। चार्जशीट में आरोपियों पर 103(1) BNS (हत्या),  238(a) BNS (सबूत मिटाना), और 61(2) BNS (आपराधिक साजिश) की धाराओं में केस दर्ज है। इस साथ ही कॉल रिकॉर्ड्स, मोबाइल डेटा और गवाहों के बयान भी शामिल किये गये हैं।

23 मई को हुई थी हत्या

Raja Raghuvanshi Murder Case

गौरतलब है कि, हनीमून ट्रिप पर मेघालय गये इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की 23 मई 2025 को हत्या कर दी गई थी। इस केस में राजा की पत्नी सोनम, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा और तीन अन्य के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान हुए क्राइम सीन रीक्रिएशन के दौरान सोनम ने खुद राजा की हत्या की बात कबूली थी। उसने पुलिस को बताया था कि हत्या के समय वह मौके पर मौजूद थी। पुलिस को दिए बयान में सोनम ने बताया था कि, उसने और राज ने ही मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी और मेघालय में हनीमून के दौरान पार्किंग एरिया में उसने ही हत्यारों को राजा को मारने का इशारा किया था। पुलिस ने चार्ज शीट में सोनम को मुख्य आरोपी के तौर पर नामजद किया है।

इनके खिलाफ दाखिल होगी सप्लीमेंट्री चार्जशीट

इस केस को लेकर मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सियेम का कहना है कि, तीन और सह-आरोपियों के खिलाफ भी जल्द ही सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए अतिरिक्त फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंजतार हो रहा है कि जैसे ही वह मिलेगी चार्ज शीट दाखिल की जाएगी। ये तीन सह आरोपी हैं प्रॉपर्टी डीलर सिलोमे जेम्स, लोकेन्द्र तोमर और बलबीर।

जल्द शुरू होगी ट्रायल प्रक्रिया

Raja Raghuvanshi Murder Case

बता दें कि, घटना को अंजाम देने के बाद जब सोनम इंदौर वापस आई थी, तो वह लोकेन्द्र तोमर की बिल्डिंग में छिपी थी और बलबीर अहिरवार वहां बतौर सिक्योरिटी गार्ड काम करता था  इन तीनों को सबूत नष्ट करने और छिपाने के आरोप में सोनम से पहले से अरेस्ट किया जा चुका था, लेकिन बाद में इन्हें जमानत मिल गई थी। ये तीनों अभी जेल से बाहर हैं। मेघालय पुलिस का कहना है कि, चार्जशीट दाखिल हो चुकी है, अब जल्द ही कोर्ट में ट्रायल प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

 

इसे भी पढ़ें- Raja Raghuvanshi Murder Case: केस में हुई सोनम की बेस्ट फ्रेंड की एंट्री, पूछताछ में हो सकते हैं चौंकाने वाले खुलासे

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?