



War 2 OTT Release: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर ऋतिक रोशन और साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचाये हुए हैं। इस फिल्म को रिलीज हुए 20 दिन हो चुके हैं। ऐसे में अब फैन्स फिल्म के ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो गया। दरअसल ‘वॉर 2’ की ओटीटी रिलीज डेट आ गई है। साथ ही ये भी खुलासा हो गया है कि ये फिल्म किस प्लेटफार्म पर रिलीज होगी।
इसे भी पढ़ें- War 2 Teaser: ‘वॉर 2’ के टीजर ने बनाया रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले इतने करोड़ व्यूज
नेटफ्लिक्स के पास है डिजिटल राइट्स
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘वॉर 2’ के डिजिटल राइट्स के लिए नेटफ्लिक्स ने150 करोड़ अदा किये हैं। थिएट्रिकल रिलीज के दो महीने बाद ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा सकती है। बता दें कि, ऋतिक की ये फिल्म हिंदी, तेलगू और तमिल तीन भाषाओँ में रिलीज हुई है।
आमतौर पर साउथ फ़िल्में रिलीज डेट के 6 से 8 हफ्ते बाद ओटीटी पर रिलीज की जाती हैं। एक अन्य रिपोर्ट की मानें तो ‘वॉर 2’ अक्टूबर में स्ट्रीम की जा सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि, फिल्म दीवाली के मौके पर यानी 14 से 16 अक्टूबर के बीच ओटीटी पर देखने को मिल सकती है।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ‘वॉर 2’ यशराज फिल्म्स की स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के साथ मुख्य भूमिका में कियारा आडवाणी नजर आ रही हैं। इस फिल्म के जरिये जूनियर एनटीआर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। 400 करोड़ की लागत से बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस 20 दिन में मात्र 234.90 करोड़ रुपए का ही कारोबार कर पाई है। वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 18 दिनों में 357 करोड़ रुपए रहा।
‘कृष 4’ में नजर आएंगे ऋतिक रोशन
बात करें ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की तो उनके पास ‘कृष 4’ भी है। इस फिल्म में एक्टिंग करने के साथ ही वह खुद ही इस फिल्म को डायरेक्ट भी करेंगे। वहीं, जूनियर एनटीआर प्रशांत नील के साथ एक फिल्म पर काम कर रहे हैं, जो 25 जून 2026 को रिलीज होगी। जूनियर एनटीआर के पास पाइपलाइन में ‘देवरा’ की सीक्वल ‘देवरा पार्ट- 2’ भी है।
इसे भी पढ़ें- ‘War 2′ Star Cast Fees: ‘वॉर 2’ के लिए ऋतिक रोशन ने वसूली मोटी फीस, जानें रिलीज डेट