



नई दिल्ली। India-West Indies Test series: आगामी 2 अक्टूबर से होने वाले भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। दो मैचों की इस सीरिज के लिए शुभमन गिल के स्क्वायड में कई बदलाव किए गए हैं। इस टीम में विकेट कीपर और बल्लेबाज ऋषभ को जगह नहीं दी गई है। वजह है कि पन्त अभी चोट से उबर नहीं पाए हैं। ऐसे में उनकी जगह रविन्द्र जड़ेजा को उप कप्तान बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें- India-England Test Series: शुरू हुआ सीरिज का पहला मुकाबला, शुभमन ने हारा टॉस, उतरे बल्लेबाजी के लिए
देवदत्त पडिक्कल को मिली जगह
टीम में करुण नायर को भी जगह नहीं दी गई है, लेकिन देवदत्त पडिक्कल को टीम में शामिल किया गया है। दरअसल, इंग्लैंड टेस्ट सीरिज में नायर से काफी उम्मीदें थीं लेकिन उन्होंने सबको निराश किया, जिससे उन्हें इस बार टीम से बाहर कर दिया गया है। नायर को लेकर चीफ सलेक्टर अजीत आगरकर ने कहा, टीम को करुण नायर से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बेहद खराब प्रदर्शन किया। अगरकर ने कहा- ये सिर्फ एक पारी नहीं हो सकती। पडिक्कल ज्यादा मौके दे सकते हैं। हम सभी को 15-20 मौके देना चाहेंगे, लेकिन इन परिस्थितियों में यह संभव नहीं है।”
🚨 Presenting #TeamIndia‘s squad for the West Indies Test series 🔽#INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/S4D5mDGJNN
— BCCI (@BCCI) September 25, 2025
बता दें कि, इंग्लैंड दौरे के हिस्सा बनने वाले अभिमन्यु ईश्वर, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय स्क्वॉड में जगह नहीं दी गई है, लेकिन इंग्लैंड दौरे के दौरान पहली बार भारतीय टीम का हिस्सा बने और इस वक्त फॉर्म में चल रहे तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन को वेस्टइंडीज के खिलाफ स्क्वायड में शामिल किया गया है। इसके अलावा ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी टीम में विरोधियों के छक्के छुड़ाते नजर आएंगे।
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
भारत-वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट 2 से 6 अक्टूबर तक अहमदाबाद में खेला जायेगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 10 से 14 अक्टूबर दिल्ली में होगा।
वेस्ट इंडीज के लिए टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, एन जगदीसन, जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज,ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, अभिमन्यु ईश्वरन, आकाश दीप, हर्षित राणा।
इसे भी पढ़ें- IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड की टीम में शामिल होगा 19 साल का ये गेंदबाज, छुड़ाएगा भारतीय टीम के छक्के