Home » राष्ट्रीय » UP Weather Today: IMD का अलर्ट, यूपी के 50 जिलों में गरज-चमक के साथ होगी भारी बारिश, वज्रपात की भी चेतावनी

UP Weather Today: IMD का अलर्ट, यूपी के 50 जिलों में गरज-चमक के साथ होगी भारी बारिश, वज्रपात की भी चेतावनी

News Portal Development Companies In India
UP Weather Today

लखनऊ।  UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। सोमवार 15 सितंबर को प्रदेश के पूर्वांचल कई कई जिलों में हुई बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत दिलाई। आज 16 सितंबर के लिए भी मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी का कहना है कि 18 सितंबर तक प्रदेश में मौसम ऐसा ही रहेगा।

इसे भी पढ़ें- UP Weather: यूपी में तेज होगा बारिश का सिलसिला, पर नहीं मिलेगी गर्मी से राहत  

21 सितंबर तक ऐसा ही रहेगा मौसम

UP Weather Today

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं, कुछ इलाकों में भारी बारिश होने के भी आसार हैं। इधर, पूर्वी यूपी के अधिकतर इलाकों में भी गरज चमक और बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी की मानें तो  प्रदेश के दोनों ही संभागों के 26 से ज्यादा जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है। वहीं 50 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले दो से तीन दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा। वहीं पूर्वांचल में 21 सितंबर तक बारिश होने के आसार हैं।

इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

UP Weather Today

मौसम विभाग ने अंबेडकर नगर, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती,  अमेठी, प्रतापगढ़, कौशांबी,  संत कबीर नगर, जौनपुर, आजमगढ़, चित्रकूट, प्रयागराज, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोंडा,  बस्ती, संत रविदास नगर, बलरामपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, देवरिया और कुशीनगर में आज गरज चमक के साथ भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, बलिया, गाज़ीपुर, वाराणसी, मऊ, चंदौली, सोनभद्र, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, कौशांबी, मिर्जापुर, रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ, शाहजहांपुर, पीलीभीत, सीतापुर, हरदोई, बिजनौर में भी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

इन जिलों में वज्रपात का अलर्ट

UP Weather Today

आईएमडी ने बागपत, मेरठ, हापुड़, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर,  फर्रुखाबाद, कन्नौज, फतेहपुर, जालौन, अमरोहा, संभल, बदायूं, कासगंज, औरैया, कानपुर, झांसी, महोबा, बांदा, हमीरपुर, ललितपुर, एटा, मैनपुरी, इटावा  नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, अलीगढ़, और चित्रकूट में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।

 

इसे भी पढ़ें- UP Weather Update: यूपी में मानसून की दस्तक, कई जिलों में तेज हुआ बारिश का सिलसिला

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?