Home » आज फोकस में » HMPV Virus Found In India: HMPV वायरस ने भारत में दी दस्तक, इस शहर में मिली संक्रमित बच्ची 

HMPV Virus Found In India: HMPV वायरस ने भारत में दी दस्तक, इस शहर में मिली संक्रमित बच्ची 

News Portal Development Companies In India
HMPV Virus Found In India

नई दिल्ली। HMPV Virus Found In India: चीनी HMPV वायरस ने भारत में दस्तक दे दी है। खबर है कि इस वायरस से पीड़ित एक शख्स बेंगलुरु में मिला है। यहां आठ महीने की एक बच्ची इससे संक्रमित है। मामला शहर के बैपटिस्ट अस्पताल में दर्ज किया गया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि उन्होंने अभी अपनी प्रयोगशाला में नमूनों का परीक्षण नहीं किया है। हालांकि अस्पताल की प्रयोगशाला में किए गए परीक्षण में एचपीवी वायरस की पुष्टि हुई है। कर्नाटक राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी केंद्र सरकार के साथ साझा की है।

इसे भी पढ़ें- New Pandemic: भारत को भी चपेट में ले सकती है चीन में फैली ये महामारी? क्या कहता है स्वास्थ्य मंत्रालय

यह वायरस क्या है?

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस, जिसे एचएमपीवी (HMPV) भी कहा जाता है। एक सामान्य श्वसन वायरस है जो सभी उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकता है। हालांकि यह वायरस बुजुर्गों और छोटे बच्चों को ज्यादा प्रभावित करता है। अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आते हैं जिसे यह वायरस है तो आप भी इस वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। इसके कुछ सामान्य लक्षण हैं। जैसे कि नाक बहना, गले में खराश, सिरदर्द, थकान, खांसी, बुखार, ठंड लगना आदि।

HMPV Virus Found In India

बीमारी के बारे में डॉक्टर के कहना है कि ये सामान्य लक्षण आगे चलकर बड़ी समस्या की वजह बन सकते हैं। इससे फेफड़े प्रभावित हो सकते हैं। सांस लेने में मुश्किल होती है, घरघराहट सुनाई देती है, अस्थमा संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं, सांस फूलने जैसी दिक्कत होने लगती है, थकान बढ़ जाती है और बच्चों की छाती में संक्रमण घातक हो सकता है।

एचपीवी वायरस के लक्षण

इस वायरस से बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं।
इससे सांस लेने और फेफड़ों की नली में संक्रमण हो जाता है, जिससे खांसी आने लगती है और सांस लेने में कठिनाई होती है।
इसके अलावा गले में खराश, सिरदर्द, खांसी, बुखार, ठंड लगना और थकान जैसी दिक्कतें  होने लगती हैं।

इन चीजों का रखें ध्यान

संक्रमित लोगों से दूर रहें और मास्क पहनें।
हाथों को नियमित रूप से साबुन से धोएं। छींकते या खांसते समय अपना मुंह ढक लें।

खांसते समय दूसरों से दूर ह जाएं और कोहनी से अपना मुंह ढक लें।

छींकने या खांसने के बाद अपने हाथों को सैनिटाइज जरूर करें।

इसे भी पढ़ें- New Pandemic Alert: दुनिया में बढ़ रहा एक नई ‘महामारी’ का खतरा, इस वायरस को लेकर चिंतित हैं विशेषज्ञ

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?