Home » उत्तर प्रदेश » Sampoorna Samadhan Diwas: सम्पूर्ण समाधान दिवस में ADM ने सुनीं शिकायतें, 6 का हुआ निस्तारण

Sampoorna Samadhan Diwas: सम्पूर्ण समाधान दिवस में ADM ने सुनीं शिकायतें, 6 का हुआ निस्तारण

News Portal Development Companies In India
image

प्रतापगढ़। Sampoorna Samadhan Diwas: अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आदित्य प्रजापति की अध्यक्षता में तहसील पट्टी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पट्टी तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 186 फरियादी अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु उपस्थित हुये जिनमें से 06 शिकायतें इस प्रकृति की पायी गयी जिनका एडीएम ने मौके पर निस्तारण कराया।

इसे भी पढ़ें- Republic Day 2026: कर्तव्य पथ पर बेल्हा की बेटी बिखेरेंगी कला की चमक

आई थीं 186 शिकायतें

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 186 शिकायतों में से 87 शिकायतें राजस्व विभाग, पुलिस विभाग 28, विकास विभाग 22, समाज कल्याण 05, शिक्षा 02, स्वास्थ्य 03 एवं 39 अन्य विभागों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हुई। एडीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का निष्पक्ष, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें।

सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश

एडीएम ने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं में जनसमस्याओं का त्वरित समाधान सर्वोपरि है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गरीब, वंचित और जरूरतमंदों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाएं, साथ ही उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश भी दिए। कोई भी गरीब व्यक्ति किसी कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहने पाये, इसका विशेष ध्यान रखा जाये।

उन्होंने उप जिलाधिकारी तथा थाना प्रभारियों से कहा कि जो भूमि संबंधी मामले हैं उसमें राजस्व, चकबंदी तथा पुलिस की संयुक्त टीम गठित करके मौके पर भेजकर निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि शासन का सख्त निर्देश है की जमीन संबंधी मामलों को तत्काल निस्तारण कराएं। शिकायकतकर्ताओं की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही कदापि न बरती जाये। इस दौरान उपजिलाधिकारी पट्टी पूर्णेन्दु मिश्र सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

इसे भी पढ़ें- Road Accident: घायलों का हाल जानने मेडिकल कॉलेज पहुंचे DM-SP, दिए बेहतर उपचार के निर्देश

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?