Home » अंतर्राष्ट्रीय » US Murder: पत्नी-बेटे के सामने काट दिया शख्स का गला, मदद की गुहार लगाता रहा परिवार

US Murder: पत्नी-बेटे के सामने काट दिया शख्स का गला, मदद की गुहार लगाता रहा परिवार

News Portal Development Companies In India
US Murder

अमेरिका। US Murder: अमेरिका में हुई भारतीय मूल के शख्स की हत्या मामले में एक दिल दहला देने वाला एंगल सामने आया है। यहां पत्नी और बेटे के सामने ही 50 वर्षीय मोटल मैनेजर चन्द्र मौली नागमल्लैया की गड़ासे से काट कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि, आरोपी नागमल्लैया पर तब तक वार करता रहा, जब तब कि उसका सिर धड़ से अलग नहीं हो गया।

इसे भी पढ़ें- Murder: छुट्टी पर घर आए CRPF जवान की हत्या, तीन दिन पहले पत्नी ने दिया था बेटे को जन्म

वाशिंग मशीन को लेकर हुआ था विवाद

अमेरिका के टेक्सास में हुई इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि, आरोपी का पहले से ही क्रिमिनल रिकार्ड है और वह उसी मोटल में काम करता था, जहां नागमल्लैया काम करते थे। पुलिस ने बताया कि, वाशिंग मशीन को लेकर आरोपी और नागमल्लैया के बीच विवाद हुआ था, जो काफी बढ़ गया और इसी खुन्नस में आरोपी ने नागमल्लैया की हत्या कर दी। फ़िलहाल आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

 

गंडासे से किया वॉर 

US Murder

घटना को लेकर सामने आये वीडियो में देखा जा सकता है कि, नागमल्लैया भाग रहे हैं और आरोपी उन्हें दौड़ा रहा है। थोड़ी ही देर में आरोपी उन्हें पकड़ लेता है और गंडासे से वार करता है। इस हमले में नागमल्लैया बुरी तरह से घायल हो जाते हैं, तब तक पत्नी और बच्चा भी घटनास्थल पर आ जाते हैं। वे नागमल्लैया को आरोपी से बचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन हमला वार पर उनका वश नहीं चलता, वह तब तक वार करता रहता है जब तक कि नागमल्लैया की मौत नहीं हो जाती।

सिर किया धड़ से अलग

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हमलवार नागमल्लैया पर लगातार वॉर कर रहा है। इस दौरान नागमल्लैया की पत्नी और बच्चा उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आरोपी को रोक पाने में असमर्थ हो रहे हैं। नागमल्लैया का परिवार बारबार आरोपी से उन्हें छोड़ने की विनती कर रहा है, लेकिन वह नागमल्लैया का  सिर धड़ से अलग कर देता है।

नहीं मिली पुलिस की मदद

US Murder

इसके बाद वह शव के सिर को जोर से लात मारता है, जिससे वह थोड़ी दूर पर जाकर गिरता है। इसके बाद हमलावर उनका कटा हुआ सिर लेकर वहां से चला जाता है। हैरान करने वाली बात ये है कि, घटना के वक्त परिवार मदद के लिए चिल्ला रहा था, तो एक शख्स मौके पर पहुंचा लेकिन वह भी असहाय नजर आया, लेकिन पुलिस से उन्हें कोई मदद नहीं मिली।

 

इसे भी पढ़ें- Gorakhpur News: जमीनी विवाद में बुजुर्ग की हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?