Home » मनोरंजन » Dhanashre-Chahal Divorce: क्यों अलग हुए चहल-धनश्री, सामने आई तलाक की ये वजह!

Dhanashre-Chahal Divorce: क्यों अलग हुए चहल-धनश्री, सामने आई तलाक की ये वजह!

News Portal Development Companies In India
Dhanashre-Chahal Divorce

Dhanashre-Chahal Divorce: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें अभी सुर्ख़ियों में ही हैं। वहीं अब एक वीडियो भी सामने आया है। कहा जा रहा है कि चहल और धनश्री के बीच वीडियो कॉल पर बात हुई है। हालांकि इस मामले पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि टीम इंडिया के खिलाड़ी चहल ने हाल ही में धनश्री के साथ की अपनी सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी हैं। इसके बाद से तलाक की खबरों को और हवा मिल गई है।

इसे भी पढ़ें- Yuzvendra chahal-Dhanashree: क्या वाकई में धनश्री और चहल ले रहे हैं तलाक!

वीडियो कॉल पर हुई बातचीत 

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है कि जिसमें चहल और धनश्री को देखा जा सकता है, लेकिन ये दोनों अलग-अलग फ्रेम में नजर आ रहे हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि उनके बीच वीडियो काल पर बातचीत हुई है। हालांकि ये वीडियो पुराना लग रहा है और फेक भी लग रहा है। वीडियो को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NEWS FLASH (@india_news_flash)

क्यों बढ़ी दूरी

Dhanashre-Chahal

बता दें कि धनश्री और चहल के बीच सबसे पहले ऑनलाइन बातचीत शुरू हुई थी। इनकी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिये हुई थी। इसके बाद चहल उनसे डांस सीखने लगे थे। इसी दौरान इनके बीच नजदीकियां बढ़ीं और एक दूसरे से  प्यार करने लगे। कुछ समय बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। चहल और धनश्री ने साल 2020 में कर ली, लेकिन अब दूरियां बढ़ गई हैं और अब दोनों अलग होने का फैसला कर चुके हैं। इनके बीच आई दूरी का वास्तविक कारण अभी तक सामने नहीं आया है।

 सोशल मीडिया पर हुई थी मुलाकात 

धनश्री और चहल की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। अब इन्होंने यही से अपने अलग होने का संकेत भी दिया है। धनश्री ने इंस्टाग्राम पर अपने नाम के आगे चहल का नाम जोड़ा था, लेकिन उन्होंने काफी समय पहले इसे डिलीट कर दिया था। वहीं अब युजेंद्र ने भी अपने इंस्टाग्राम से धनश्री के साथ की अपनी सभी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं।

इसे भी पढ़ें- IPL 2025 Mega Auction: यजुवेंद्र चहल पर बड़ा दांव लगा सकती है मुंबई इंडियंस

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?