Home » Uncategorized » Ananya-Rasha: अनन्या ने राशा को किया इग्नोर, ओरी बोले- नकचढ़ी- जलनखोर, यूजर्स कर रहे ये कमेंट

Ananya-Rasha: अनन्या ने राशा को किया इग्नोर, ओरी बोले- नकचढ़ी- जलनखोर, यूजर्स कर रहे ये कमेंट

News Portal Development Companies In India
अनन्या ने राशा को किया इग्नोर,

Ananya-Rasha: हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता चंकी पाण्डेय की बेटी अनन्या पांडे ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली है। अब उनका नाम दिग्गज अभिनेत्रियों में लिया जाता है। एक्ट्रेस के तौर पर उनके काम की खूब तारीफ होती है। इतना ही नहीं अनन्या ने मुंबई में घर खरीदकर अपना सपना भी पूरा किया। वह ग्लैमर की दुनिया पर राज कर रही हैं।

 इसे भी पढ़ें- Pankaj Tripathi Daughter Debut: पापा के बाद अब बेटी भी बॉलीवुड में मचाएगी धमाल

फैशन वीक में किया नजरंदाज

हाल ही में अनन्या को एक इवेंट में देखा गया। लोग हैरान रह गए क्योंकि उन्होंने देखा कि एक्ट्रेस ने रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी को नजरअंदाज कर दिया। हाल ही में इंटरनेट पर एक इवेंट का वीडियो सामने आया। अनन्या ग्लैमरस ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वह फैशन वीक देखने गई थीं और बैठने के लिए सीट ढूंढ रही थीं, तभी किसी ने उन्हें राशा के ठीक बगल वाली सीट की ओर इशारा किया। इसके अलावा क्लिप में दिखाया गया कि अनन्या ने सभी से मुलाकात की लेकिन राशा को नजरअंदाज कर दिया, जिसे देखकर राशा अवाक रह गईं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

राशा और अनन्या का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और नेटीजन्स भी इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अनन्या को किससे दिक्कत नहीं है? सुहाना के साथ उसकी दोस्ती को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने के अलावा। एक ने कहा- यहां राशा का साफ चेहरा दिखाया गया है। वह बॉलीवुड के सबसे बड़े आदमी की बेटी है और राशा ने दिखा दिया है कि वह बाकी नेपो के खिलाफ क्या कर सकती है।अब नेपो को सिर्फ राशा ही खत्म कर सकती है।

ओरी ने बताया चौंकाने वाला सच 

तीसरे यूजर ने लिखा- अनन्या बहुत नॉर्मल लगती हैं, बिल्कुल भी स्टार एनर्जी नहीं है! वह मुझे बहुत असुरक्षित लगती हैं और मुझे नहीं पता कि क्यों। कुछ समय पहले ओरी ने भी चौंकाने वाला खुलासा किया था। एलिना डिसेक्ट्स के एक एपिसोड में ओरी ने अमेजन प्राइम की सीरीज ‘कॉल मी बे’ के लिए अनन्या पांडे के साथ अपने डेब्यू को लेकर कुछ चौंकाने वाले सच बताए। उन्होंने अनन्या के साथ एक बड़ी लड़ाई के बारे में बात की। बातचीत के दौरान ओरी ने खुलासा किया कि उनका झगड़ा हुआ था।

अनन्या को महसूस हुआ खतरा 

ओरी ने दावा किया कि, अनन्या को उनके साथ देखे जाने से खतरा महसूस हुआ। हालांकि इससे उन्हें दुख हुआ, लेकिन उन्होंने इसे सही तरीके से लिया क्योंकि अनन्या उनसे सीनियर एक्ट्रेस थीं। उन्होंने कहा, ‘हां वह ईर्ष्यालु और असुरक्षित थीं कि, मैं शो में जा रहा हूं। उसने मुझे कुछ बहुत बुरा कहा और मुझे लगा, अगर अनन्या पांडे को सेट पर मेरी मौजूदगी से खतरा है, तो मैं सही रास्ते पर हूं, क्योंकि इतनी सीनियर एक्ट्रेस… वह मुझसे बहुत सीनियर हैं, वह सेट पर लीड हैं, वह मुझे शो से बाहर निकाल सकती थीं और उन्हें मेरी मौजूदगी से खतरा है, वह सेट पर भी मुझसे खुश नहीं थीं।’

 इसे भी पढ़ें- Shanaaya Kapoor: इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं शनाया, देखें टीजर

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?