



नई दिल्ली। Water Strike: भारत ने चिनाब नदी पर स्थित रियासी सलाल बांध के तीन जलद्वार खोल दिए हैं। अब तक इस बांध को बंद करके पाकिस्तान की ओर पानी का प्रवाह रोक दिया गया था। यह कदम भारत द्वारा सिंधु जल संधि को रद्द करने के बाद उठाया जा रहा है । अब जब सालाल बांध को फिर से खोल दिया गया है, तो पाकिस्तान नियंत्रित कश्मीर में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।
इसे भी पढ़ें- Water Strike: भारत ने रोका चिनाब का पानी, बंद किए ये दो डैम, सूखने लगा पडोसी मुल्क का हलक
निचले इलाकों में आ सकती है बाढ़
भारत ने भारी बारिश के बाद रामभान बगलिहार बांध का गेट भी खोल दिया है। भारत ने स्पष्ट कर चुका है कि उसने सिन्धु जल संधि को रद्द कर दिया है। अब यह भारत पर निर्भर है कि, वह कितना पानी छोड़े और कितना इस्तेमाल करने। पहले चिनाब नदी पर बांध अवरुद्ध था, लेकिन अब बांध खोल दिया गया है।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Latest visuals from Reasi’s Salal Dam built on Chenab River; 3 gates of the dam are seen open.
(Visuals shot at 4:45 pm today) pic.twitter.com/kkZlJ7PynZ
— ANI (@ANI) May 8, 2025
यहां से पानी पाकिस्तान में बहेगा, जिससे पाकिस्तान के निचले इलाकों में बाढ़ आ जाएगी और पाकिस्तान भारत को यह भी नहीं बोल पाएगा कि वह पानी क्यों छोड़ रहा है। इससे पाकिस्तानी जनता की समस्याएं और बढ़ जाएंगी। वे इस बारे में पाकिस्तानी सरकार से सवाल करेंगे।
इसे भी पढ़ें- Water Strike: भारत ने रोका चिनाब का पानी, बंद किए ये दो डैम, सूखने लगा पडोसी मुल्क का हलक