Home » क्राइम » Saurabh Rajput Murder Case: मुस्कान के घर में मिला ‘रहस्यमयी’ सूटकेस, खुलने पर सामने आ सकते हैं कई राज!

Saurabh Rajput Murder Case: मुस्कान के घर में मिला ‘रहस्यमयी’ सूटकेस, खुलने पर सामने आ सकते हैं कई राज!

News Portal Development Companies In India
Saurabh Rajput Murder Case

मेरठ। Saurabh Rajput Murder Case:  यूपी के मेरठ जिले के सनसनीखेज सौरभ हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे उसके सामने नए राज खुलते जा रहे हैं।  पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जब मुस्कान और सौरभ के इंद्रानगर स्थित किराए के घर की तलाशी ली, तो वहां उन्हें एक ‘रहस्यमयी’ सूटकेस मिला है। इस सूटकेस को कब्जे में लेकर पुलिस ने सील कर दिया है। कहा जा रहा कि, सूटकेस के खोले जाने पर और भी कई राज सामने आ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Saurabh Murder Case: अगर 2021 में हो गया होता तलाक, तो आज जिन्दा होते सौरभ

पुलिस ने कब्जे में लिया सूटकेस

Saurabh Rajput Murder Case

बीते कई दिनों से सुर्ख़ियों में छाए सौरभ राजपूत हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस और फोरेंसिक टीम मंगलवार की शाम को एसपी अंतरिक्ष जैन के नेतृत्व में मुस्कान के किराये के मकान में पहुंची और बारीकी से छानबीन की। टीम ने यहां से खून के धब्बों, फिंगरप्रिंट्स और अन्य सबूत जुटाए, जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जायेगा, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में सूटकेस की हो रही है, जिसे जांच टीम ने बेहद सतर्कता से कब्जे में लेकर सील किया है। सूटकेस को नीले रंग की पन्नी से सील किया गया है। ऐसे में अब लोगों के मन में सवाल उठने लगे हैं कि क्या सूटकेस में हत्या से जुड़े कुछ अहम सुराग छिपे हैं, क्या सूटकेस खुलने पर कातिलों की साजिश का कोई बड़ा राज सामने आएगा।

हत्याकांड के बाद से बंद था घर

Saurabh Rajput Murder Case

बता दें कि, ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंद्रानगर में स्थित सौरभ और मुस्कान का किराये का घर हत्याकांड के बाद से बंद था। ये घर पुलिस ने उसी दिन सील कर दिया था, जिस दिन सौरभ का शव मिला था। मंगलवार को जैसे ही मोहल्ले में पुलिस टीम पहुंची वहां हलचल तेज हो गई और मकान के आसपास के लोगों की भीड़ जुटने लगी। हर किसी में मन में सवाल उठ रहा था, कि अंदर क्या हो रहा है। टीम ने पूरे सर्च अभियान की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई। इसके बाद  एक बड़े बैग और सूटकेस को लेकर बाहर आई। अब सवाल ये है कि जांच टीम को सूटकेस में ऐसा क्या मिला है कि, उसे कब्जे में ले लिया गया है और क्या सूटकेस खुलने के बाद हत्या के कुछ और बड़े राज खुलेंगे। फिलहाल पुलिस इस सूटकेस के बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। अब सबकी निगाहें फोरेंसिक रिपोर्ट पर टिकी हैं।

नशा न मिलने से परेशान हुए आरोपी

Saurabh Rajput Murder Case

गौरतलब है कि, सौरभ राजपूत की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर की। इसके बाद उसके शव को ड्रम में भरकर सीमेंट से जाम कर दिया गया।  घटना के अंजाम देने के बाद मुस्कान और साहिल शिमला, मनाली और कसौली घूमने चले गए थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि, जेल में भी दोनों नशे के लिए काफी परेशान दिखे। नशा न मिलने से उनकी तबीयत भी बिगड़ी। ऐसे में अब उन्हें जेल के अंदर बने नशामुक्ति केंद्र की निगरानी में रखा गया है।

पूछताछ में सामने आ सकती हैं ये चीजें

Saurabh Rajput Murder Case

पुलिस अब इन दोनों से वारदात की प्लानिंग और उसे अंजाम देने के तरीके के बारे में पूछताछ करेंगी। इसके बाद मुस्कान और साहिल को लेकर और भी राज सामने आने की उम्मीद है। सूत्रों का कहना है कि मुस्कान ने स्नैपचैट पर 3 अकाउंट बनाए थे, जिनमें से दो फेक थे। पहला, मुस्कान का खुद का अकाउंट था, दूसरा साहिल की मां के नाम से और तीसरा साहिल के भाई के नाम से बना था, जिससे वह साहिल के साथ चैट करती थी और उसका ब्रेनवाश करती थी।

नशे की हालत में हुआ कत्ल

बता दें कि, जिस बेरहमी से सौरभ राजपूत हत्याकांड को अंजाम दिया गया है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता कि कत्ल नशे की हालात में किया गया था। मनोचिकित्सकों का कहना है कि नशे में लोग क्राइम को अपना ड्रीम मानने लगते हैं और किसी भी हद तक जा सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें- Saurabh Rajput Murder Case: साहिल से भी ज्यादा इस शख्स से प्यार करती थी मुस्कान, मां कविता का बड़ा खुलासा

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?