Home » Uncategorized » JE Scared Wife’s Threat: ज्यादा बोले, तो काट कर भर दूंगी ड्रम में, पत्नी की धमकी से दहशत में पति

JE Scared Wife’s Threat: ज्यादा बोले, तो काट कर भर दूंगी ड्रम में, पत्नी की धमकी से दहशत में पति

News Portal Development Companies In India
JE Scared Wife's Threat:

गोंडा: JE Scared Wife’s Threat: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में में हुए सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इस हत्या के बाद से लोग खौफजदा हो गए हैं। सौरभ की हत्या का मामला सामने आने के बाद से ही एक के बाद एक इसी तरह के मामले सामने आ रहे हैं। मेरठ, औरैया के बाद अब गोंडा से भी ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दंपत्ति में विवाद हुआ, तो पत्नी ने पति को काटकर ड्रम में भरने की धमकी दे दी। डरा सहमा पति शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंच गया। हालांकि, पत्नी ने पति के इन आरोपों को झूठा करार दिया है।

इसे भी पढ़ें- Saurabh Rajput Murder Case: साहिल से भी ज्यादा इस शख्स से प्यार करती थी मुस्कान, मां कविता का बड़ा खुलासा

2012 में हुई थी मुलाकात 

JE Scared Wife's Threat

जानकारी के मुताबिक, गोंडा जिले के जल निगम में तैनात जेई धर्मेंद्र कुशवाहा अपनी ही पत्नी से डरे हुए हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों से अपनी जान बचाने की गुहार लगाई है। पीड़ित जेई का आरोप है कि, उसकी पत्नी माया मौर्या ने उसे काटकर ड्रम में भरने की धमकी दी है। वह वर्ष 2015 से जिले के जल निगम में जेई के पद पर तैनात हैं। वर्ष 2012 में बस्ती निवासी माया देवी ने एक पत्रिका में उनका लेख देखकर उनसे संपर्क किया था।

2016 में हुई थी शादी

JE Scared Wife's Threat

बातचीत के बाद दोनों में दोस्ती हो गई और वर्ष 2016 में उन्होंने शादी कर ली। दोनों की एक 5 साल की बेटी भी है। धर्मेंद्र का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों तक, तो सब कुछ ठीक चलता रहा। बाद में माया ने उसके नाम से तीन टैक्सी कार निकलवाई, जिसकी किस्त भी उसे ही भरनी थी। इसके बाद वर्ष 2022 में धर्मेंद्र कुशवाहा ने नगर कोतवाली क्षेत्र के डिहवा ग्राम पंचायत में जमीन खरीदी। माया की सलाह पर उसने मकान बनवाने का फैसला किया। साथ ही उसने अपनी पत्नी के दूर के रिश्तेदार नीरज मौर्य को वहां पर काम भी दिया।

अवैध संबंध का आरोप 

जेई का आरोप है कि, उसकी पत्नी का ठेकेदार नीरज मौर्य से अवैध संबंध है। कई बार उसे अपनी पत्नी पर शक हुआ, इसके बाद वह अपनी पत्नी पर नजर रखने लगा। सात जुलाई 2024 को धर्मेंद्र अपनी पत्नी माया के साथ सो रहा था, जबकि नीरज मौर्य बगल के कमरे में सो रहा था। रात में जब धर्मेंद्र की नींद खुली, तो उसकी पत्नी बगल के कमरे में रिश्तेदार नीरज मौर्य के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली। उसने विरोध किया, तो पहले दोनों ने उसे पीटा और फिर माया रात में ही नीरज मौर्य के साथ कहीं चली गई।

कोर्ट में डाली है तलाक की अर्जी

JE Scared Wife's Threat

25 अगस्त 2024 को वह नीरज के साथ वापस घर आई और जबरन ताला तोड़कर मकान पर कब्जा कर लिया। जेई ने बताया कि, उसने पूर्व में पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही उससे अलग रहने के लिए कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दी है। उधर, माया मौर्य का कहना है कि उसकी बेटी शहर के एक निजी स्कूल में एलकेजी की छात्रा है।

8 महीने से रह रहे हैं अलग

जेई पति बेबुनियाद आरोप लगाकर करीब आठ माह से अलग रह रहा है। उसका एक युवती से संबंध है। उसका रिश्तेदार ठेकेदार से लेनदेन का विवाद है। ठेकेदार ने उससे लाखों रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करने को कहा है। मेरठ की घटना को आधार बनाकर वह उसे परेशान कर रहा है। वह अपनी मासूम बेटी को लेकर न्याय पाने के लिए थाने के चक्कर लगा रही हैं।

वाइपर से पति को पीटा

JE Scared Wife's Threat

माया मौर्य का कहना है कि, उनके घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिस फुटेज को वायरल किया जा रहा है, वह काफी पुरानी है। विवाद के बाद उन्होंने आत्मरक्षा में पति की वाइपर से पिटाई कर दी थी। वह पिछले कई दिनों से सीसीटीवी फुटेज और पति के आरोपों की जांच की मांग कर रही हैं, लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा है।

सास में लगाई दामाद की सुरक्षा की गुहार 

वहीं, जिस तरह मुस्कान की मां ने मेरठ मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, उसी तरह माया की मां शोहरती देवी ने भी अपने दामाद की सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस पर माया का कहना है कि, उनकी मां अपने निजी स्वार्थ के लिए बेतुके बयान दे रही हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिलने के बाद आरोपों की जांच की जा रही है।

 

इसे भी पढ़ें- Saurabh Rajput Murder Case: मुस्कान के घर में मिला ‘रहस्यमयी’ सूटकेस, खुलने पर सामने आ सकते हैं कई राज!

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?