Home » उत्तर प्रदेश » History Compilation Committee: प्रो. पीयूष कान्त शर्मा बने इतिहास संकलन समिति काशी के प्रान्तीय महासचिव

History Compilation Committee: प्रो. पीयूष कान्त शर्मा बने इतिहास संकलन समिति काशी के प्रान्तीय महासचिव

News Portal Development Companies In India
History Compilation Committee

प्रतापगढ़। History Compilation Committee: नगर के एमडीपीजी कॉलेज में प्राचीन इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्त्व विभाग में प्रोफ़ेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. पीयूष कान्त शर्मा को समालखा, पानीपत, हरियाणा में आयोजित अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के त्रयोदश राष्ट्रीय महाधिवेशन में इतिहास संकलन समिति काशी के प्रान्तीय महासचिव का दायित्व सौंपा गया।

इसे भी पढ़ें- Baba Ram Udit Seva Sansthan: अनाथ बच्चों के लिए यथासंभव करुंगा मदद- अनिल त्रिपाठी

इतिहास संकलन समिति राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ विचार परिवार का संगठन है जो देश भर के विभिन्न प्रान्तों में विद्वानों के माध्यम से सत्यान्वेषी, भारतीय चैतन्य के प्रकाश में इतिहास लेखन करने और जनमानस को उससे जोड़ने का कार्य करता है।

प्रोफेसर शर्मा के इस दायित्व ग्रहण पर उदयभानु सिंह, गोविन्द खण्डेलवाल,अश्विनी केसरवानी,गिरिजाशंकर मिश्र,संजीव आहूजा,शिशिर खरे,श्री नारायण शुक्ल, शरद केसरवानी आदि ने शुभकामना देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।

 

इसे भी पढ़ें- DGP Samman 2025: IPS राघवेंद्र वत्स को मिला गुजरात सरकार का DGP सम्मान, बेल्हा में हर्ष

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?