Home » धर्म » Maha Laxmi Rajyog 2026: नए पर खुल जाएगा इन राशियों का भाग्य, मिलेगी अपार सफलता और धन दौलत

Maha Laxmi Rajyog 2026: नए पर खुल जाएगा इन राशियों का भाग्य, मिलेगी अपार सफलता और धन दौलत

News Portal Development Companies In India
Maha Laxmi Rajyog 2026

Maha Laxmi Rajyog 2026: नया साल यानी 2026 आने में अब चंद दिन ही बचे हैं। इस साल के पहले महीने में कई ऐसे दुर्लभ योग बनने वाले हैं, जो सभी 12 राशियों को प्रभावित करेंगे। जैसे कि 16 जनवरी को मगंल ग्रह मकर राशि में विराजमान होंगे। इसके दो दिन बाद 18 जनवरी को चन्द्रमा भी इस राशि में गोचर करने लगेंगे।

इसे भी पढ़ें- Chanakya Niti: भाग्यशाली होते हैं वे लोग, जिनके पास होती हैं ये तीन चीजें

ज्योतिष का कहना है कि, मकर राशि में मंगल और चन्द्रमा की युति बनने से महा लक्ष्मी राजयोग का निर्माण होगा, जो कुछ राशियों की किस्मत पलटने वाला साबित होगा। इन राशियों को अपार धन संपदा और हर कार्य में सफलता मिलेगी। आइये जानते हैं कौन सी हैं वह लकी राशियां।

मेष राशि

Aries

जनवरी 2026 में बनने वाला महालक्ष्मी राजयोग मेष राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी साबित होगा। ये राजयोग मेष राशि के जातकों के कर्म भाव में बनेगा। इस योग की कृपा से इस पूरे साल मेष राशि के जातकों को कारोबार और नौकरी में सफलता मिलेगी। साथ ही नौकरी की तलाश में भटक रहे लोगों को भी इस साल बड़ी सफलता मिलेगी। इन्हें नौकरी मिलने के साथ ही कार्य क्षेत्र में कोई नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है। किसी भी तरह के बड़े फैसले या निवेश के मामले में भी आने वाला साल आपके पक्ष में रहेगा। इस साल सभी रुके हुए कार्य पूरे होंगे। पिता के साथ मधुर संबंध स्थापित होंगे। परिवार के साथ भी अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा।

वृष राशि

Taurus

वृष राशि के जातकों के लिए भी महालक्ष्मी राजयोग वरदान साबित होने वाला है। ज्योतिष का कहना है कि, वृषभ राशि के जातकों की गोचर कुंडली से नवम भाव में इस राजयोग का निर्माण होगा जो भाग्योदय के साथ ही देश-विदेश की यात्रा भी करा सकता है। वृष राशि के जो जातक व्यापार में घाटे की वजह से परेशान हैं, वे खुश हो सकते हैं, क्योंकि ये योग उन्हें व्यापार में लाभ दिलाएगा। उन्हें आकस्मिक धन लाभ होगा। धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी।

धनु राशि

Sagittarius

महालक्ष्मी राजयोग धनु राशि के जातकों को भी अपार सफलता दिलाएगा, क्योंकि ये राजयोग धनु राशि के धन भाव पर बनने जा रहा है। ऐसे में इस पूरे साल धनु राशि के लोगों को समय-समय पर धन लाभ होता रहेगा। इस दौरान युवावर्ग अपनी मनपसंद वस्तु को खरीदने में सक्षम होंगे। इस राशि के जातकों को करियर में प्रगति मिलेगी, जिससे आर्थिक तंगी दूर होगी।

ज्योतिष बता रहे हैं कि, जब चंद्रमा और मंगल एक साथ एक राशि में आते हैं, तो महालक्ष्मी राजयोग बनाते हैं। ये युति जब कुंडली में द्वितीय, नवम, दशम और एकादश भाव में हो, तो मां लक्ष्मी की विशेष कृपा  मिलती है। वहीं, अगर कुंडली में ये योग बुरे हों तो व्यक्ति का नाश होना तय माना जाता है।

 

इसे भी पढ़ें-Lines On The Palm: व्यक्ति को भाग्यशाली बनाता है हथेली पर मौजूद ये खास निशान

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?